शनिवार, 11 अगस्त 2018

पीएमएसएमए पर लाभान्वित हुईं गर्भवती महिलाएं
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 1783 को मिली स्वास्थ्य सेवा
श्रीगंगानगर। जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख को बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं, हालांकि जिस नौ तारीख को राजकीय अवकाश होता है उसके आगामी दिन यह अभियान मनाया जाता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले की 1783 गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधाएं दी गईं। इस मौके पर 16 निजी चिकित्सों सहित सरकारी चिकित्सकों ने उत्कृष्ट सेवाएं दी। वहीं जिलास्तरीय अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कार्मिकों व चिकित्सकों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि हर माह की नौ तारीख को जहां निजी चिकित्सक पूर्णत: नि:शुल्क सेवाएं दे रहे हैं, वहीं राजकीय चिकित्सक भी अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के जरिए गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित कर रहे हैं। इस दिवस पर गर्भवती महिलाओं को विभाग की ओर से हर संभव स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। गर्भवती महिलाओं को बेहतर व सहज स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला चिकित्सालय सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक पीएमएसएमए का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्थिति केंद्रों पर बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं पहुंची। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं को उत्साह देखने लायक था। अभियान को सफल व उत्कृष्ट बनाने के लिए एनएचएम टीम में शामिल डीपीएम विपुल गोयल, डीएनओ कमल गुप्ता, डीएसी रायसिंह सहारण एवं सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इसी तरह अन्य ब्लॉक व जिलाधिकारियों ने अभियान के तहत आयोजित पीएमएसएमए का निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें