शिविर में 29 कैंसर संभावित मरीज मिले
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल में लगाए गए शिविर के दौरान 29 कैंसर के संभावित मरीज मिले। जिन्हें आगे के लिए जांच के लिए रैफर कर दिया गया। एनसीडी अनुभाग की ओर से लगाए गए इस शिविर में 65 मरीजों की जांच की गई, जिन्हें कैंसर की आशंका थी। इनमें से एक मुख कैंसर, 16 स्तन कैंसर, 12 गर्भाश्य कैंसर के संभावित मरीज सामने आएं हैं। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि ज्यादातर मरीज सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से रैफर किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सभी बीसीएमओ को आदेशित किया गया है कि मरीजों को जिला अस्पताल में हर माह के प्रथम बुधवार को आयोजित होने वाले कैंसर शिविर में रैफर करें। उन्होंने बताया कि शिविर को लेकर पूरी गंभीरता बरती जा रही है और ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभान्वित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक एमडी फिजीशियन, एनसीडी डीपीओ एवं नर्सिंग स्टाफ अपनी सेवाएं देते हैं। डॉ. बंसल ने बताया कि महिलाओं को खासकर स्तन कैंसर की नियमित जांच करवानी चाहिए। विभाग की ओर से नि:शुल्क मेमोग्राफी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें