आमजन में शिविरों में जाना कैसे मिलता है स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ

श्रीगंगानगर। पंचायत स्तर पर लग रहे जन कल्याण पंचायत शिविरों में इन दिनों ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं से खासे लाभान्वित हो रहे हैं। उन्हें न केवल नि:शुल्क उपचार व दवा मुहैया करवाई जा रही है बल्कि उन्हें विभिन्न बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही इन शिविरों के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को जिले के आठ ब्लॉकों में लगे 16 जन कल्याण पंचायत स्वास्थ्य शिविरों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यत: भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना पर जोर रहा ताकि आमजन को इस महत्ती योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि शुक्रवार को श्रीगंगानगर खण्ड के गांव जोधेवाला एवं चूनावढ़, श्रीकरणपुर खण्ड के मुकन व 61 एफ, पदमपुर के सात डीडी व 20 बीबीए, रायसिंहनगर खण्ड के 71 आरबी व फोजूवाला, अनूपगढ़ के दो एलएम, घड़साना के दो जीएमबी व पांच एमएलडी, श्रीविजयनगर खण्ड के दो जीबीए व 24 जीबी, सूरतगढ़ के मानेवाला व सादकवाला और सादुलशहर खण्ड के ताखरंांवाली एवं 15 ए में शिविर लगाए गए। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि आगामी जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन 28 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आयोजित शिविरों का आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, बीसीएमओ डॉ. मुकेश मित्तल, बीपीएम पितृसेन, मनोज जांगिड़ आदि ने निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों की जांच भी की जा रही है और उनका नि:शुल्क उपचार कर उन्हें दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें