स्वास्थ्य केंद्र पर लगा कैंसर आउटरीच कैंप
अनेक मरीज हुए लाभान्वित, कैंसर के प्रति किया जागरूक
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी अनुभाग की ओर से लगाए जा रहे स्वास्थ्य जांच शिविरों में ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। यहां अनेक ग्रामीण ऐसे भी पहुंच रहे हैं, जो अनजाने में अपने स्वा
स्थ्य के प्रति लापरवाही बरत रहे थे। स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान अनेक लोगों को पता लग रहा है कि उन्हें शुगर या अन्य समस्याएं भी हैं। ऐसे में शिविर के दौरान जांच के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपनी नियमित जांच करवाएं ताकि समय रहते बीमारी का पता लगाकर उपचार करवाया जा सके। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि इस बार सूरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आने वाले गांव पीपरेन गांव में आउटरीच स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. सोनिया राहड़ एवं अन्य स्टाफ ने सेवाएं दी। शिविर के दौरान दोपहर बाद तक 66 मरीजों की जांच की गई। यहां डायबिटीज एवं हायपरटेंशन आदि की जांच भी की गई। अनुभाग के अर्शदीप बराड़ ने बताया कि आगामी दिनों में में सभी खण्डों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे ताकि ग्रामीणों के स्वास्थ्य की नियमित जांच हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें