बुधवार, 19 अक्टूबर 2016


विद्यार्थियों के लिए सौगात बना आरबीएसके शिविर
-जांच के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य उपचार भी मिल रहा, 21 को गजसिंहपुर में  

श्रीगंगानगर। भारत सरकार के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जरिए जिले में आंगनबाड़ी और राजकीय स्कूलों में जाने वाले 19 वर्ष आयु तक के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम के तहत न केवल उनका चिन्हिकरण हो रहा है बल्कि स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से उनका नि:शुल्क जांच व उपचार भी किया जा रहा है। इस कार्य में निजी चिकित्सालय भी साथ दे रहे हैं और विभागीय टीम भी अहम भूमिका निभा रही है। पदमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी लगे स्वास्थ्य शिविर में 282 बच्चों को लाभान्वित किया गया। बीसीएमओ डॉ. मुकेश मित्तल के निर्देशन में आयोजित इस शिविर का आरबीएसके प्रभारी डॉ. भारत भूषण, डॉ. सुनील बिश्रोई व सीओआईईसी विनोद बिश्रोईने निरीक्षण किया। इस दौरान आरबीएसके टीम सहित सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज के स्टूडेंटï्स ने भी अपनी सेवाएं दी। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि शिविर में 282 बच्चों की जांच की गई, जिनमें 190 बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया गया, जबकि एक बच्चे को जिला अस्पताल, दो को मेडिकल कॉलेज और 89 बच्चों को सहयोगी निजी चिकित्सालय में रैफर किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में 84 बच्चों की नेत्र जांच, 76 बच्चों की दंत जांच सहित नौ बच्चों की चर्म रोग, पांच ईएनटी, 30 एनिमिया और 78 अन्य रोगों से संबंधित बच्चों की जांच की गई। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि 21 अक्टूबर को गजसिंहपुर में, चार नवंबर को रिड़मलसर में, आठ नवंबर को घड़साना में, दस नवंबर को रावला में, 16 नवंबर को सूरतगढ़ में, 17 नवंबर को राजियासर और 22 नवंबर को अनूपगढ़ में आरबीएसके शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी नियमित रूप से शिविर लगेंगे, वहीं मोबाइल टीमें भी लगातार बच्चों  की स्वास्थ्य जांच कर चिन्हिकरण कर रही है। इस दौरान स्टूडेंट्स को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई। वहीं उन्हें दांतो सहित शारीरिक साफ-सफाई की जानकारी भी प्रोजेक्टर के जरिए दी गई। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें