गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016

आज पंचायत शिविरों में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा
-विभाग करेगा आमजन को जागरूक, जिलाधिकारी करेंगे शिविरों का निरीक्षण
श्रीगंगानगर। जिले की विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को जन कल्याण पंचायत शिविर लगाए जाएंगे, जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रहेगी। विभाग की आरे से न केवल चिकित्सा जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी बल्कि आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार सामग्री भी दी जाएगी। वहीं जिलाधिकारी इन शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। मुख्यत: इन शिविरों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी आमजन को प्रदान की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि शुक्रवार को श्रीगंगानगर खण्ड के गांव जोधेवाला एवं चूनावढ़, श्रीकरणपुर खण्ड के मुकन व 61 एफ, पदमपुर के सात डीडी व 20 बीबीए, रायसिंहनगर खण्ड के 71 आरबी व फोजूवाला, अनूपगढ़ के दो एलएम, घड़साना के दो जीएमबी व पांच एमएलडी, श्रीविजयनगर खण्ड के दो जीबीए व 24 जीबी, सूरतगढ़ के मानेवाला व सादकवाला और सादुलशहर खण्ड के ताखरंांवाली एवं 15 ए में शिविरों का आयोजन होगा। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि आगामी जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन 28 अक्टूबर को किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें