आज पंचायत शिविरों में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा
-भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की देंगे जानकारी, करेंगे जागरूक
श्रीगंगानगर। जिले की विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को जन कल्याण पंचायत शिविर लगाए जाएंगे, जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रहेगी। विभाग की आरे से न केवल चिकित्सा जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी बल्कि आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार सामग्री भी दी जाएगी। वहीं जिलाधिकारी इन शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। मुख्यत: इन शिविरों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी आमजन को प्रदान की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि शुक्रवार को श्रीगंगानगर खण्ड के गांव ततारसर एवं पांच एलएल, श्रीकरणपुर खण्ड के दो एफएफ व मोटासर, पदमपुर के 23 बीबी व जलौकी, रायसिंहनगर खण्ड के खाटां व 43 पीएस, अनूपगढ़ के 72जीबी व दो पीजीएम, घड़साना के आठ एमडी व दो जीडीबी, श्रीविजयनगर खण्ड के 29 जीबीए व 26 जीबी, सूरतगढ़ के सरदारगढ़ व गोविंदसर और सादुलशहर खण्ड के मनफूलसिंह एवं लाधूवाला में शिविरों का आयोजन होगा। इसी तरह आगामी शुक्रवार, चार नवंबर को जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें