मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016

स्वास्थ्य विभाग कर रहा है डोर-टू-डोर सर्वे, पार्षद देंगे साथ
-मौसमी बीमारियों को लेकर आमजन भी बरतें सावधानी, नगर परिषद भी करेगा एंटीलार्वा गतिविधियां व फॉगिंग
श्रीगंगानगर। मौसमी बीमारियों को लेकर लेकर जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है, वहीं आमजन को भी मौसमी बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी भी तरह की मौसमी बीमारी होते ही तुरंत प्रभाव से नजदीकी चिकित्सालय में संपर्क करना चाहिए ताकि समय रहते सही जांच करवाई जा सके और मरीज का उपचार हो सके। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्कता बरती जानी आवश्यक है और आमजन को चाहिए कि वे इन बीमारियों के प्रति कतई लापरवाही नहीं बरतें। वहीं स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से सर्वे गतिविधियां कर रहा है और डोर-टू-डोर सर्वे के साथ ही डेंगू, मलेरिया आदि के मरीज मिलने पर विभागीय टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। 
सीएमएचओ डॉ. बंसल ने बताया कि आमजन को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से गलियों में माइकिंग भी करवाई जा रही है ताकि आमजन मौसमी बीमारियों के प्रति सावधानियां बरतें। ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्र में आवश्यक गतिविधियों के लिए संबंधित बीसीएमओ को पाबंद किया गया है। वहीं जिलास्तरीय अधिकारी नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे भ्रमण के दौरान घरों में जाकर फ्रीज के पीछे की ट्रे व गमले आदि में भरे पानी को देख कर उसे खाली करवाएं एवं आमजन को जागरूक करें। वहीं खड़े पानी में एमएलओ डाला जा रहा है, जबकि घरों में पीने के पानी के लिए बनी टंकियों मे टेमीफॉस डाला जा रहा है। सर्वे के दौरान यदि कोई बुखार का मरीज मिलता है तो वहां से स्लाइड भी ली जाती है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस दौरान घरों में जागरूकता सामग्री भी उपलब्ध करवा रहे हैं। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि विभाग की ओर से वार्ड नंबर 13, २० एवं एक नंबर में डोर-टू-डोर गतिविधियां पूर्ण कर ली गई हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के मुताबिक जल्द ही वार्ड नंबर चार एवं सात में गतिविधियां पूर्ण की जाएंगी। एंटीलार्वा गतिविधियां करने के साथ ही पार्षदों से प्रमाण-पत्र भी लिया जा रहा है ताकि उनके क्षेत्र में कोई घर या इलाका आवश्यक गतिविधियों से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि विभागीय गतिविधियों में आमजन के साथ ही पार्षदों का सहयोग वांछित है ताकि जल्द से जल्द आवश्यक गतिविधियां की जा सके। 
नगर परिषद को सौंपी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की सूची
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद को जिला मुख्यालय के उन एरिया की सूची सौंपी ही, जहां प्राथमिकता से एंटीलार्वा गतिविधियां की जानी है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के मुताबिक इंदिरा कॉलोनी का समस्त क्षेत्र, शुगर मिल एरिया, गुरूनानक बस्ती एवं सरस्वती नगर का एरिया, विनोबा बस्ती का समस्त क्षेत्र, एसएसबी रोड, मौसम विभाग का एरिया, सुखाडिय़ा सर्किल मार्ग, गुरूनगर, श्यामनगर एरिया, भरतनगर, अर्जुननगर व देवनगर का समस्त एरिया, सेतिया कॉलोनी, भांभू कॉलोनी, सुरजीत सिंह कॉलोनी, बसंती चौक क्षेत्र, भगतसिंह कॉलोनी, सर्किट हाउस क्षेत्र, रेलवे कॉलोनी, गंगासिंह चौक एरिया, कलेक्ट्रेट कार्यालय एरिया, जिला कारागार, भगतसिंह चौक होते हुए रविंद्र पथ से बीरबल चौक तक के समस्त क्षेत्र में एंटीलार्वा गतिविधियां नगर परिषद द्वारा की जानी है। इस बाबत नगर परिषद की ओर से विगत दिनों आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग से सूची चाही गई थी, जो अब उपलब्ध करवा दी गई है और एंटीलार्वा गतिविधियां करवाने के लिए कहा गया है।
विभाग के साथ नगर परिषद भी करेगी एंटीलार्वा गतिविधियां व फॉगिंग
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने बताया कि जिला कलेक्टर पीसी किशन के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर परिषद एंटीलार्वा गतिविधियां और फॉगिंग करेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर परिषद को लिखित में सूचित भी किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर परिषद को २६ सितंबर २०१६ को २१० लीटर काला तेल भिजवाया गया है। इस बाबत नगर परिषद प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि जब भी एमएलओ का निर्माण किया जाए तब स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया निरीक्षक को भी मौके पर बुलाया जाए ताकि उचित मात्रा में एमएलओ घोल तैयार किया जा सके। इसके साथ ही नगर परिषद आयुक्त से आग्रह किया गया है कि वे सभी सफाई निरीक्षकों को पाबंद करें कि वे शहर में सभी नाले, नालियों व खडï्ढ़ों में एमएलओ डालें और पारेथ्रम दो प्रतिशत से फॉगिंग करने के लिए मलेरिया निरीक्षक से संपर्क करे। पायरेथ्रम दो प्रतिशत की खरीद नगर परिषद प्रशासन द्वारा किए जाने के संबंध में आयुक्त को लिखित में सूचित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें