गुरुवार, 17 नवंबर 2016

आज लगेंगे पंचायत शिविर
-जन कल्याण पंचायत शिविरों में दी जाएगी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी
श्रीगंगानगर। जिले में शुक्रवार को पंचायत स्तर जन कल्याण पंचायत शिविर लगाए जाएंगे, जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिले में आठ ब्लॉकों की 16 पंचायतों में यह शिविर लगेंगे। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल के अनुसार शिविरों में आने वाले मरीजों को जांच व उपचार की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी और जरूरत होने पर उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थानों में रैफर भी किया जाएगा। शिविर में आने वाले लोगों से पंजीयन के समय बीएसबीवाई, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि की संख्या भी इन्द्राज की जाएगी, इसलिए कैम्प में आने वाले अपना पहचान पत्र लेकर आवें। शिविरों में आने वाले मरीजों को आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं शिविरों के जरिए आमजन में स्वास्थ्य जन चेतना जाग्रत करने के लिहाज से उन्हें प्रचार-प्रसार सामग्री मुहैया करवाई जाएगी। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई के मुताबिक गर्भवती महिलाओं एवं 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों की नि:शुल्क हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर आदि की जांच की जाएगी। शिविरों में टीबी रोगियोंं को जांच के लिए नजदीकी टीबी जांच केंद्र पर रैफर किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें