प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी ऑनलाइन होगा भुगतान
-एक दिसंबर से ओजस पीएचसी पर शुरू, हर महिला का बैंक खाता खुलवाने का आहï्वान, आज होगी वीसी
श्रीगंगानगर। ऑनलाइन भुगतान के मामले में बेहतरीन कार्य कर रहा स्वास्थ्य विभाग अब एक और कदम आगे बढ़ाते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी ऑनलाइन भुगतान सुनिश्चित करेगा। अब एक दिसंबर 2016 से प्रसव पर महिलाओं व बालिकाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान नगद या चेक के माध्यम से नहीं किया जाएगा, बल्कि ओजन सॉफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन भुगतान होगा। एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन ने आहï्वान किया है कि राज्य की हर महिला का बैंक खाता खुलवाया जाए ताकि कोई भी इस सरकार राशि से वंचित न हो। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए शुक्रवार को मिशन निदेशक श्री जैन जिलाधिकारियों सहित ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों से वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के जरिए मुखातिब होंगे।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) में प्रसव के बाद प्रसूताओं को जेएसवाई के तहत सहायता राशि दी जाती है और इसी तरह बेटियों के जन्म पर भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यही राशि अब पीएचसी से ऑनलाइन प्रसूता के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। वहीं पीएचसी के अधीन आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों में होने वाले प्रसवों पर भी भुगतान ऑनलाइन होगा। डीएएम सतीश गुप्ता ने बताया कि ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से अभी केवल जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ही ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है। लेकिन अब एक दिसम्बर से पीएचसी पर भी ओजस लागू किया जाएगा। प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) के तहत शहरी क्षेत्रों में 1000 व ग्रामीण क्षेत्रों में 1400 रुपए सहायता राशि चैक के माध्यम से दी जा रही है, जो एक दिसंबर से ऑनलाइन मिलेगी। वहीं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बेटी पैदा होने पर छह किस्तों में 50 हजार रुपए की राशि भी ऑनलाइन दी जाएगी। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए सभी प्रसूताओं को प्रसव से पहले अपना बैंक खाता खुलवाना अनिवार्य होगा। खाता नहीं होने की स्थिति में प्रसूता को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी। खाता खुलवाने के लिए आशा सहयोगिनियों सहित विभागीय अधिकारियों को पाबंद किया है और इस संबंध में निर्देश भी दिए गए हैं। खाता खुलवाने के बाद संबंधित पीएचसी पर एएनएम खाते का वैरीफिकेशन करेगी। उन्होंने बताया कि गुरूवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश वीसी के माध्यम से दिए जाएंगे। जिलास्तर से सीएमएचओ, आरसीएचओ, डीपीएम, डीएनओ, सीओआईईसी, डीएसी और ब्लॉकस्तर से बीसीएमओ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे।
श्रीकरणपुर में हुई बैठक
ओजस के जरिए भुगतान संबंधी दिशा-निर्देश के संबंध में श्रीकरणपुर खण्ड में गुरूवार को बैठक कर जिलाधिकारियों ने एलएचवी, अकाउटेंट व पीएचएस को जानकारी दी। डीएएम सतीश गुप्ता ने सीएचसी स्तर पर किए जा रहे भुगतान की समीक्षा करते हुए भुगतान से वंचित महिलाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने संबंधित एलएचवी को तीन दिवस का समय देते हुए निर्देशित किया कि वे जल्द से जल्द इन महिलाओं का भुगतान करवाएं। बैठक में लेखाधिकारी सुआलाल, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई सहित खण्डस्तर से बीपीएम सुनील कुमार, जगदीश इंदलिया आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें