रविवार, 20 नवंबर 2016

असुविधा हुई तो करें शिकायत
-एम्बूलेंस है आपातकालीन सेवाएं, करें आवश्यक सहयोग भी
श्रीगंगानगर। आपातकालीन सेवाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रारंभ की गई डायल एन एम्बूलेंस ‘जीवनवाहिनी’ को लेकर यदि आपको किसी तरह की कोई असुविधा होती है या अन्य कोई मामला सामने आता है तो आमजन इसकी शिकायत सीधे राज्यस्तर पर कर सकेंगे। इस संबंध में विभाग की ओर से राज्यस्तरीय दो मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर कोई भी शिकायत दर्ज करवा सकता है। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल के मुताबिक 108-एम्बूलेंस और 104-जननी एक्सप्रेस के संबंध में विभाग के नंबर 8764835254 एवं 8764835255 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इन शिकायतों पर राज्यस्तर से लेकर जिलास्तर पर मोनिटरिंग की जाएंगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। 
आईईसी समन्वयक विनोद बिश्रोई ने बताया कि 15 अगस्त से जिले सहित राज्य में राजकीय आपातकालीन 108 सेवा, 104 जननी एक्सप्रेस सेवा व चिकित्सालयों की बेस एम्बुलेंस सेवाओं का एकीकरण कर डायल एन एम्बूलेंस ‘जीवनवाहिनी’ की शुरूआत की गई है। इन सेवाओं को लेने के लिए विभाग का टोल फ्री नंबर 108 अथवा 104 डायल करना पड़ता है। दोनों में से किसी भी नंबर पर कॉल करने पर यह सुविधाएं तत्काल मिलती हैं। खासकर, मातृ-शिशु से सम्बंधित ट्रांसपोर्ट के लिए 104 व दुर्घटना जैसी आपातकालीन स्थितियों के लिए 108 एम्बुलेंस का उपयोग लिया जा रहा है। नॉन इमरजेंसी वाली स्थिति में मरीज को ट्रांसपोर्ट बेस एम्बुलेंस से दिया जा रहा है, जो मामूली चार्ज के साथ उपलब्ध है। दूसरी एम्बुलेंस की तरह बेस एम्बुलेंस में भी ऑक्सीजन, बीपी मशीन व अन्य जीवन रक्षक उपकरण लगाए गए हैं ताकि मरीज को किसी तरह की परेशानी न हो। जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा के 19 वाहन, 104 जननी एक्सप्रेस के 18 वाहन एवं पांच बेस एम्बुलेंस संचालित हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें