परिवार नियोजन में साझेदारी, पुरूषों की सक्रिय भागीदारी
-सीएमएचओ ने दिखाई प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी, नसबंदी पर मिल रहे तीन हजार रूपए
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के परिवार कल्याण अनुभाग की ओर से चार दिसंबर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके तहत नसबंदी शिविरों के साथ ही प्रचार-प्रसार गतिविधियां की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विभाग की ओर से तैयार प्रचार-प्रसार वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी है। इस दौरान जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्रोई, फलोरोसिस सलाहकार डॉ. सुनील बिश्रोई, कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष संदीप जाखड़, संदीप वर्मा, गगनदीपसिंह आदि मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ. बंसल ने बताया कि प्रचार-प्रसार वाहन शहर के सभी वार्डों में जाएगा और वहां पखवाड़े की जानकारी देकर पुरूषों को नसबंदी के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि पुरूष नसबंदी बेहद आसान है और बिना किसी दर्द या समय से नसबंदी की जाती है। नसबंदी करने के एक घण्टे के अंतराल में छुटï्टी दी जाएगी और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। राज्य सरकार की ओर से पुरूष नसबंदी पर दो हजार रूपए प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है, जबकि जिलास्तर पर एक हजार रूपए अतिरिक्त राशि दी जा रही है। यानी पखवाड़े के दौरान नसबंदी करवाने वालों को तीन हजार रूपए राशि दी जाएगी। वहीं जो कोई भी पुरूष को नसबंदी के लिए प्रेरित करता है उसे भी तीन सौ रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस बार पखवाड़े को लेकर विशेष तैयारियांं की गई हैं और इसका ब्लॉकस्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इस बार पखवाड़़़़़़़े की थीम ‘परिवार नियोजन में साझेदारी, अब होगी पुरूषों की सक्रिय भागीदारी’ रखी गई है, वहीं जिम्मेदारी निभाओ, प्लान बनाओ का नारा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें