बुधवार, 21 दिसंबर 2016

जागरूकता सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग रहा प्रथम 
-कैंसर, बीएसबीवाई, फ्लोरोसिस व एड्स के प्रति किया जागरूक, हुई प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन की ओर से रामलीला ग्राउंड में आयोजित किए गए जागरूकता सप्ताह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रथम रहा। सप्ताह के दौरान विभाग की ओर से कैंसर व फ्लोरोसिस स्वास्थ्य जांच, एड्स व बीएसबीवाई जागरूकता शिविर सहित स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आमजन को आईईसी प्रदर्शनी के जरिए जागरूक किया गया। इसी के मदïï्देनजर बुधवार को समापन समारोह के दौरान पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर, एडीएम करतारसिंह पूनिया, यूआईटी अध्यक्ष संजय महिपाल सहित अन्य अतिथियों ने विभाग के डॉ. सुनील बिश्रोई व सीओआईईसी विनोद बिश्रोई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। विभाग की ओर से बुधवार को प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि विभाग की ओर से 15 से 21 दिसंबर को जागरूकता शिविर लगाया गया। जहां कैंसर जांच शिविर में प्रशिक्षित चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं देकर जहां आमजन को कैंसर के प्रति जागरूक किया वहीं मरीजों की जांच भी की। डीपीओ डॉ. सोनिया चुघ के नेतृत्व में अर्शदीपसिंह, नवल, सिकंदर, लेखराज आदि एनसीडी कार्मिकों ने यहां सेवाएं दी। फ्लोरोसिस अनुभाग की ओर से सलाहकार डॉ. सुनील बिश्रोई व एलटी दिंगबरसिंह ने जहां मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई, वहीं आमजन को जागरूक भी किया गया। इसी तरह एड्स अनुभाग की ओर से नवल किशोर ने एड्स के प्रति आमजन को जागरूक करते हुए उन्हें एड्स बचाव, लक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आईईसी प्रदर्शनी में विनोद बिश्रोई सहित एनएचएम टीम ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, बालिक सम्बल योजना, राजश्री योजना, बेटी बचाओ अभियान, नया सवेरा, कुशल मंगल कार्यक्रम, कुष्ठ रोग, टीबी आदि स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के प्रति जागरूक किया। 
ये रहे विजेता, मिले पुरस्कार
विभाग के एनसीडी, आईईसी व फ्लोरोसिस अनुभाग की ओर से आयोजित प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में प्रेम खत्री, कमल कुमार, अनुराधा, शिवम चौधरी, इंद्र, स्नेहा, अविनाश, साइना, परविंद्र सोनी, दीक्षा, जीतसिंह, नताशा, विनीत जैन, भूमि, अनीता, उषा, प्रिया, मुंदल सोनी, दीक्षा, मिनाक्षी, प्रेरणा व भाग्यश्री आदि विजेता रहे। विजेताओं को डीपीओ डॉ. सोनिया चुघ, डॉ. सुनील बिश्रोई, विकास बिश्रोई व विनोद बिश्रोई ने पुरस्कृत किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें