रविवार, 18 दिसंबर 2016

एक सप्ताह लगेगा कैंसर जांच व जागरूकता शिविर
-विशेष शिविर 15 व 16 को, आईईसी प्रदर्शनी भी लगेगी
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगामी एक सप्ताह तक कैंसर जांच व जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान मुख्यत: महिलाओं में होने वाले कैंसर को लेकर जागरूकता पैदा की जाएगी। विभाग की ओर से 15 व 16 को विशेष जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षित चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इसके बाद 17 से 21 तक भी जांच व जागरूकता शिविर लगेगा। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि रा’य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रामलीला मैदान, सुखाडिय़ा सर्किल में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में विभाग की ओर से विशेष जांच एवं जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। जिसमें कैंसर के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह में विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें विभिन्न योजनाओं की आमजन को जानकारी दी जाएगी। मुख्यत: भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, आरबीएसके, बालिका सम्बल योजना, विटामिन-ए आदि की सामग्री वितरण की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से विगत छह दिसंबर से कैंसर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेजों में योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें