गुजरात से पंजाब तक ‘बेटी बचाओ’ का संदेश
-बॉर्डर एरिया पर निकली सद्भावना यात्रा पहुंची गंगानगर, हिंदुमलकोट में स्वागत
हिंदुमलकोट बॉर्डर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीम सदस्य अशोक राजपुरोहित ने कहा कि गुजराज से लेकर पंजाब तक बेटी बचाओ अभियान का संदेश देना समय की जरूरत है ताकि बेटियों को बचाया जा सके। क्योंकि भू्रण हत्या के मामले में तीनों ही राज्य खासे कलंकित हो चुके हैं लेकिन अब हालात में सुधार है। चिकित्सा विभाग के मिशन निदेशक नवीन जैन लगातार डिकॉय ऑपरेशन के जरिए तीनों राज्यों में कार्रवाई कर चुके हैं। प्रवीण बोथरा ने कहा कि समाज के हर तबके को चाहिए कि वे इस सामाजिक मुहिम में अपनी भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम में सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, डीएसी रायसिंह सहारण, पीएचसी के राकेश कुमार शिब्बू, नवल किशोर व सिंकदर सहित यात्रा में शामिल अन्य सदस्यों ने संबोधित किया। टीम में मदन बारुपाल, अशोक राजपुरोहित, विजय कुमार, प्रवीण बोथरा, ठाकराराम, दीपक जौलिया, मोहनलाल, मगा पर्वत, पप्पू कुमार, जसंवत सहित अन्य सदस्य शामिल हैं। स्वागत कार्यक्रम के दौरान जहां विभाग ने सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया, वहीं यात्रा सदस्यों ने आयोजकों का राजस्थान की पहचान साफा पहनाकर मान बढ़ाया गया।
जय जवान, बेटी पर अभियान
हिंदुमलकोट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईईसी अनुभाग की ओर से ‘जय जवान, बेटी पर अभियान’ नारा देते हुए आगामी दिनों में हिंदुमलकोट में विभाग व बीएसएफ के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया गया। सदï्भावना यात्रा में शामिल सदस्यों ने भी शपथ ली कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अभियान को सुदृढ़ करने में अहम योगदान देंगे। उल्लेखनीय है कि जागरूकता कार्यक्रमों की बदौलत जिले में लगातार लिंगानुपात में इजाफा हो रहा है। पीसीटीएस आंकड़ों के मुताबिक जिले का बाल लिंगानुपात 940 पहुंच गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें