सोमवार, 9 जनवरी 2017

बेटी के जन्म पर नर्सेज ने मनाई खुशी
-लगाए पौधे, बांटी मिठाई, ली शपथ, बेटी जन्म पर हर कार्मिक मनाएगा खुशी

श्रीगंगानगर। बेटियों के साथ भेदभाव करना किसी अपराध से कम नहीं है। इनके साथ भेदभाव करना देशद्रोह के बराबर है, क्योंकि बेटियां समाज में अहम भूमिका निभाती हैं। यह विचार सोमवार को सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने व्यक्त किए। वे जिला अस्पताल में नर्सिंग यूनियन की ओर से बेटी के जन्म पर आयोजित ‘बिटिया आई, खुशियां लाई’ समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर पीएमओ डॉ. सुनीता सरदाना ने कहा कि बेटियां से नहीं, लोग सामाजिक कूरीतियां से डरते हैं, इसलिए समाजिक बुराईयां व कूरीतियां को समाप्त करने महत्ती आवश्यकता है। इस मौके पर डिप्टी कंट्रोलर डॉ. पे्रेम बजाज, पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीपसिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, नर्सिंग यूनियन के जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक कुलजीत कौर, नर्सिंग प्रभारी रामेश्वरलाल नेहरा, चरणजीत कौर, दलीप गोदारा, सुरेंद्र गोदारा, सुखमेहंदर सिंह, महेश गोयल, सत्यपाल लखेसर, पिलाश बिश्रोई सहित अन्य स्टाफ व नर्सिंग स्टूडेंटï्स मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल के नर्स द्वितीय गुरुप्रेम सिंह की धर्मपत्नी प्रभजोत कौर के बिटिया जन्म पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। वहीं गुरुप्रेम सिंह सहित अधिकारियों ने जिला अस्पताल में पौधारोपण किया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल व जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद नर्सिंग स्टूडेंïटï्स, अधिकारियों व कर्मचारियों को बेटी बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई। सीएमएचओ डॉ. बंसल ने कार्मिकों से आह््वान किया कि  वे बेटी बचाओ के तहत आमजन को विभाग के टोल फ्री नंबर 104 के बारे में बताएं कि भू्रण लिंग जांच व कन्या भू्रण हत्या संबंधी शिकायत इस नंबर पर करें। इसके अलावा मुखबिर योजना के बारे में आमजन को भी जागरूक करें ताकि कन्या भू्रण हत्या व भू्रण लिंग जांच करने जैसा घिनौना अपराध करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आईईसी व पीसीपीएनडीटी अनुभाग की ओर से जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को बेटी बचाओ अभियान के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं समाज में बेटा-बेटी के बीच व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें