शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

बेटियों के नाम हुआ पौधारोपण
जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्टूडेंट्स व आमजन रहे शामिल
श्रीगंगानगर।  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला कलेक्टर ज्ञानाराम के आहï्वान पर शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रीकरणपुर खण्ड में पौधारोपण करवाया गया। बेटियों के नाम लगाए गए इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी संबंधित परिजनों द्वारा ली गई। जन कल्याण पंचायत शिविर के दौरान आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीकरणपुर पंचायत समिति प्रधान अमृतपाल कौर बराड़, उपखण्ड अधिकारी मुकेश बारेठ, नायब तहसीलदार मदनलाल लाहोरा, बीपीएम सुनील कुमार शर्मा, कैंप प्रभारी डॉ. संदीप बिश्रोई आदि मौजूद रहे।

बीपीएम सुनील कुमार ने बताया कि अभियान के शुक्रवार को गांव 50 एफ (रुपनगर) में आयोजित शिविर के दौरान पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी मुकेश बारेठ ने राजश्री योजना के बारे में बताया विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने परिजनों को प्रेरित करते हुए आहï्वान किया कि वे गणतंत्र दिवस भी पौधारोपण करें ताकि बेटी बचाओ, पौधे लगाओ का व्यापक स्तर पर संदेश दिया जा सके। श्री बारेठ ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 56 डिकॉय ऑपरेशन किए जा चुके हैं और आमजन इस अभियान में सहयोग करे तो ऐसे कुकर्मी लोग कहीं भी पकड़े जा सकते हैं। उन्होंने आमजन को मुखबिर योजना के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी विभागीय टोल फ्री नंबर 104 पर शिकायत दर्ज करवा सकता है, जहां नाम भी पूर्णत: गुप्त रखा जाता है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें