कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन आज
-कल से शुरु होगा कार्यक्रम, एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी दवा
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम गुरुवार को सुबह 11 बजे जिलास्तर पर होगा। श्रीगुरूनानक कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीगुरुनानक स्कूल के विद्यार्थी शामिल होंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरुकता कार्यक्रम के साथ ही प्रसन्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व विभागीय अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस दस फरवरी को मनाया जाएगा और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में इस दिन एल्बेंडाजॉल टेबलेट दी जाएगी। अभियान से एक से 19 वर्ष आयु तक के बच्चों को दवा दी जाएगी और वंचित बच्चों को 15 फरवरी को दवा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें