प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आज
- जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी पर होंगे कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। गर्भवती महिलाओं को आवश्यक सुविधाएं व चिकित्सकीय सुविधा सुचारु रूप से दिए जाने के लिए प्रारंभ किए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को जिले की सभी सीएचसी, पीएचसी सहित जिला अस्पताल में सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाएगा। हर माह की नौ तारीख को मनाए जाने वाले इस दिवस पर गर्भवती महिलाओं की समस्त जांच की जाती है और उन्हें परामर्श भी दिया जाता है। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि जिले में दस निजी चिकित्सकों के अलावा राजकीय चिकित्सक भी अपनी बेहतर सेवाओं के जरिए गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित कर रहे हैं। विभाग की ओर से न केवल उनकी नि:शुल्क जांच की जाती है बल्कि हाईरिस्क प्रेग्रेंसी होने पर उन्हें उचित देखभाल के साथ नजदीकि उच्च चिकित्सा संस्थानों में रैफर भी किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें