‘‘एक जुट हो जाएं, आओ मिलकर टीबी रोग दूर भगाएं’’
-टीबी दिवस पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर, रैली निकाली
डॉ. खुंगर ने बताया कि टीबी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा अधिकारियों सहित कार्मिकों ने रक्तदान किया। मुख्यत: यह रक्तदान टीबी मरीजों के लिए किया गया। वहीं विभाग की ओर से सुबह जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे स्वास्थ्य भवन से सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने हरी झण्डी दिखाकर रवानगी दी। इसके बाद रैली मुख्य मार्गों से होती हुई टीबी केंद्र पहुंची। यहां आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कठपुतली व नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को टीबी के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. गुंजन खुंगर ने बताया कि वर्तमान में भारत में विभिन्न बीमारियों से होने वाली मौतों में एक मुख्य कारण टीबी भी है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में प्रतिवर्ष प्रति लाख जनसंख्या पर 167 नए रोगी सामने आते हैं। वहीं भारत में छह हजार लोग प्रतिदिन टीबी से ग्रसित होते हैं एवं छह सौ रोगी प्रतिदिन टीबी की बीमारी से मरते हैं। यही वजह है कि टीबी की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने 2025 तक पूर्णत: टीबी मुक्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आमजन को भी भागीदारी दिखानी होगी तभी देश टीबी मुक्त होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें