मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुआ स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
-कठपुतली व सांस्कृतिक दल कर रहे जागरूक, योजनाओं की देंगे जानकारी
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग की ओर से गांवों में जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। चयनित गांवों में विभाग की ओर से कठपुतली व सांस्कृतिक दल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम 18 अप्रेल से लगातार तीन मई तक चलेंगे। कार्यक्रमों की प्रभावी मोनिटरिंग के लिए डीपीएम विपुल गोयल, डीएएम सतीश गुप्ता, डीएसी रायसिंह सहारण व सीओआईईसी विनोद बिश्रोई को नियुक्त किया गया है। वहीं सभी बीसीएमओ व बीपीएम को निर्देशित किया गया है कि वे बेहतर कार्यक्रम करवा अधिकाधिक आमजन को जागरूक करवाएं। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशों पर जिले में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। जिसमें मुख्यत: भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, मिशन इंद्रधनुष, मुखबिर योजना, परिवार कल्याण, कैंसर रोग, जीवन वाहिनी एम्बुलेंस, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आदि के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर जिले के सभी आठ खण्डों के 64-64 गांव चयनित किए गए हैं और आगामी चरण में अन्य गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। डॉ. बंसल ने बताया कि बीएसबीवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने, गर्भवती महिलाओं का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सेवाएं लेने के लिए प्रेरित करने, आपातकाल में जीवन वाहिनी एम्बुलेंस की सेवा के लिए 108 व 104 की सहायता लेने, हर माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर जांच करवाने, बेटी बचाने के लिए मुखबिर योजना के तहत अढाई लाख रूपए का लाभ उठाने और कैंसर आदि गंभीर बीमारियों से बचने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें