बुधवार, 19 अप्रैल 2017

दिव्यांग महिला को मिला साइकिल का सहारा
-स्वास्थ्य विभाग ने दी साइकिल, खुशी के झलके आंसू 

श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय फ्लोरोसिस कार्यक्रम के तहत एक दिव्यांग महिला को ट्राइ साइकिल दी गई। विभाग की ओर से जल्द ही आगामी दिनों में छह और ट्राइ साइकिल वितरण की जाएगी। बुधवार को सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल व कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुनील बिश्रोई ने उक्त साइकिल कोनी निवासी 60 वर्षीय सुखदेव कौर पत्नी जगीर सिंह को दी गई। साइकिल पाकर एकबारगी सुखदेव कौर के आंसू झलक आए, उन्होंने विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ‘मैं राज्य सरकार की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह सहारा दिया।’

सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि फ्लोरोसिस कार्यक्रम के तहत दिव्यांग लोगों को ट्राइ साइकिल दी जा रही है और इसी कड़ी में बुधवार को साइकिल वितरित की गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत वॉकिंग स्टिक भी वितरण की जा रही है, जो कंकालिय फ्लोरोसिस से ग्रसित लोगों को दी जाती है। अब तक विभाग की ओर से चार लोगों को वॉकिंग स्टिक दी गई है। डॉ. बंसल ने बताया कि फ्लोरोसिस कार्यक्रम के तहत जिले में लोगों को जागरूक करने के अलावा उनकी जांच करने का कार्य भी लगातार चल रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें