नि:शुल्क विशाल फिजियोथैरेपी शिविर 25 से
-कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण, आमजन को स्वास्थ्य के प्रति किया जाएगा जागरूक
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने की कड़ी में एक और नवाचार करने जा रहा है। विभाग आगामी 25 अप्रेल से तीन दिवसीय नि:शुल्क फिजियोथैरेपी शिविर लगाने जा रहा है, जिसमें आमजन को स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही जागरूक किया जाएगा। गुरूवार को इस संबंध में विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश बंसल व उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय सिंगला ने पत्रकार वार्ता कर शिविरों की जानकारी दी।

सीएमएचओ डॉ. बंसल ने बताया कि शिविर जिला अस्पताल व चयनित दस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 25 से 27 अप्रेल तक नि:शुल्क फिजियोथैरेपी शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान असंक्रामक बीमारियों जैसे कि डायबिटीज, हृदय रोग, पक्षाघात एवं तनाव से होने वाली जटिलताओं में कमी लाने के लिए परामर्श, गर्दन, कमर, जोड़ों, कोहनी, घुटनों, ऐडी, मांसपेशियों व पुरानी चोट का दर्द, रीढ़ की हड्डी के छल्लों का खिसकने का उपचार, फे्रक्टचर के बाद जोड़ों की जकडऩ, गठिया बाव, अस्थि रोगों के ऑपरेशन के बाद के विकार, कंधे का जाम होना, मुंह का टेढ़ापन, रिंगण बाव, सुन्नपन्न, बच्चों का समय पर विकास न होना, वृद्धावस्था की बीमारियां, पार्किसोनिज्म एवं चिकनगुनिया के बाद जोड़ों का दर्द आदि से संबंधित चिकित्सा सुविधाओं का लाभ आमजन को दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें