शुक्रवार, 26 मई 2017

शैक्षणिक व चिकित्सा संस्थाओं के पास तंबाकू उत्पाद बिकने पर होगी कार्रवाई
-कोटपा अधिनियम के तहत की जाएगी छापेमारी, 31 को मनाएंगे तंबाकू निषेध दिवस
श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य विभाग आगामी दिनों में शैक्षणिक व चिकित्सा संस्थाओं के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेगा। इसके लिए जिलास्तरीय टीम संबंधित संस्थाओं का निरीक्षण कर न केवल तंबाकू उत्पाद बेचने वालों बल्कि जिन संस्थाओं के पास तंबाकू बिक रहा है उन संस्थाओं के प्रभारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। यह कार्रवाई सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार व वाणिज्य उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 के तहत जाएगी। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने संबंधित चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों, बीसीएमओ एवं जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ को निर्देशित किया है ताकि इन संस्थाओं के पास तंबाकू उत्पाद विक्रय पर पूर्ण पाबंदी लग सके। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि शैक्षणिक संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य चिकित्सा संस्थाओं के 100 गज दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचना कानून अपराध है। उन्होंने बताया कि तंबाकू उत्पाद के पैकेट्स के 85 फीसदी क्षेत्र पर सचित्र चेतावनी प्रकाशित होना भी जरूरी है। यदि इसके बिना कोई तंबाकू उत्पाद बेचता है तो यह भी अपराध की श्रेणी में आता है और विभाग की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। डॉ. बंसल ने बताया कि आगामी दिनों में जिले सभी स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग संस्थाओं व चिकित्सा संस्थाओं के नजदीकी क्षेत्र को पूर्णत: तंबाकू उत्पाद मुक्त बना दिया जाएगा। विभाग की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होगी। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर भी विभागीय टीमों सहित पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक की ओर से भी पुलिस थानों को निर्देशित किया गया है ताकि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पूर्णत: प्रतिबंध किया जा सके। जिला प्रकोष्ठ के अजय सिंह शेखावत, नीपेन शर्मा, त्रिलोकेश्वर शर्मा आदि को कोटपा के तहत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं विभाग ने 31 मई, यानी तंबाकू निषेध दिवस तक कार्रवाई करने व जागरूक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। विभाग की ओर से 31 मई को विभिन्न संस्थाओं के साथ समन्वय कर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें