सोमवार, 5 जून 2017

‘‘एक दिन मातृत्व के नाम करें चिकित्सक’’
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत स्वास्थ्य विभाग की अपील, जुड़े 18 निजी चिकित्सक
श्रीगंगानगर। माँ का कर्ज चुकाने के लिए एक दिन माँ के नाम करने की अपील चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने निजी चिकित्सकों से की है। अपील का असर भी नजर आया, अब तक जिले में 18 चिकित्सक विभाग से जुड़ चुके हैं। दरअसल, ये लोग प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में अपनी सेवाएं देने के लिए विभाग से जुड़े हैं। हालांकि विभाग ने अब भी अन्य निजी चिकित्सकों से अपील की है कि वे अभियान से जुडक़र देश की मातृत्व को सुरक्षित करें। उल्लेखनीय है कि हर माह की नौ तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जा रहा है, जहां गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। 
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ उनकी सेहत के लिए उन्हें जागरूक भी किया जाता है। इस दिन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इस केंद्रों पर निजी के साथ ही सरकारी चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ् करना और मातृ एवं शिशु मुत्यृ में कमी लाना है। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाता है कि द्वितीय व तृतीय तिमाही की गर्भवती महिला को कम से कम एक बार चिकित्सक द्वारा जांच हो। इस दिन प्रसव पूर्व जांच के लिए एक कक्ष निर्धारित किया जाता है, जहां चिकित्सक जांच करते हैं। उन्होंने बताया कि टीम के पास फीटल हार्ट मोनिटर, जांच टेबल, डिस्पोजल ग्लोब्स, साबुन, ममता कार्ड, वजन नापने की मशीन, थमोमीटर, बीपी मापने की मशीन, यूरीस्टिक, स्टेथोस्कोप या फिटोस्कोप, आईएफए टेबलेट, कैल्शियन टेबलेट, टीटी इंजेक्शन, डिवार्मिंग टेबलेट, मैग्रिशियम सल्फेट, एएनसी रजिस्टर, रैफरल स्लिप सहित उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला के पंजीकरण के लिए अलग से रजिस्टर आदि की व्यवस्थाएं रहती हैं। 
ये चिकित्सक दे रहे हैं सेवाएं
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर डॉ. विदुषी बेनीवाल, डॉ. तारू मित्तल, डॉ. शंभुनाथ गुप्ता, डॉ. मंजू मक्कड़, डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा, डॉ. मदन गोपाल शर्मा, डॉ. पीसी गेदर, डॉ. आईपीएस पूनिया, डॉ. पूनम मित्तल, डॉ. विजय मक्कड़, डॉ. स्वेमा अग्रवाल, डॉ. नरेश चुघ, डॉ. मधु अग्रवाल, डॉ. विजय लक्ष्मी बंसल, डॉ. ज्योति बंसल, डॉ. चारू अग्रवाल व डॉ. उपासना सेतिया सेवाएं दे रही हैं। इन चिकित्सकों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गया है, जहां वे प्रतिदिन सुबह नौ बजे से तीन बजे तक सेवाएं दे रहे हैं। इनके अलावा सरकारी चिकित्सक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें