सोमवार, 5 जून 2017

आउटरीच शिविरों के जरिए लाभान्वित हो रहे मरीज
-ग्राम पंचायत स्तर पर लग रहे हैं शिविर, पांच व 20 तारीख निर्धारित
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में विभाग के एनसीडी अनुभाग की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर आउटरीच चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में जांच, उपचार के साथ ही आमजन को जागरूक किया जा रहा है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि इन शिविरों में रक्तचाप व डायबिटीज जांच के अलावा कैंसर को लेकर जागरूकता पैदा की जा रही है। डॉ. सिंगला ने बताया कि विभाग की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर हर पांच व 20 तारीख को शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान जिले की सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। सोमवार को 11 क्यू एवं मिर्जेवाला में चिकित्सा शिविर लगाया गया। जहां 77 मरीजों की जांच की गई, जिसमें तीन को उच्च रक्तचाप व 11 शुगर पाई गई। खास बात ये रही कि इन मरीजों को मालूम ही नहीं था कि वे किसी शारीरिक समस्या से पीडि़त है। यही नहीं ग्रामीण इलाके में इस तरह के मरीजों का मिलना भी खान-पान व रहन-सहन पर सवाल खड़ा करता है। डॉ. सिंगला बताते हैं कि बदली जीवनशैली की बदौलत ही ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं। दरअसल, रक्तचाप व शुगर में उतार-चढ़ाव किसी भी बीमारी की पहली सीढी है। शिविर के दौरान पंचायत समिति प्रधान पुरुषोतम बराड़, डॉ. सोनिया चुग, अर्श बराड़ व अन्य जन शामिल हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें