आदर्श पीएचसी पर आज होगा योगा
-पीएचसी प्रभारियों की संयुक्त निदेशक व सीएमएचओ ने ली बैठक
श्रीगंगानगर। जिले में संचालित किए जा रहे आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विश्व योग दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यत: आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर न केवल योग दिवस मनाया जाएगा, बल्कि ग्रामीणों को योगा भी करवाया जाएगा। योगा दिवस के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को संयुक्त निदेशक डॉ. एचएस बराड़ एवं सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बैठक कर उन्हें विस्तृत जानकारी दी एवं सख्त निर्देश दिए कि योगा दिवस को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. बंसल ने बताया कि खण्ड मुख्यालयों पर भी योग दिवस पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में प्रथम चरण के दौरान नौ आदर्श पीएचसी स्थापित की गई थी और इसके बाद फिर से नौ पीएचसी इसमें शामिल की गई। उन्होंने बताया कि इस सेंटरों पर प्राकृतिक इलाज की सुविधा आमजन को मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया इन सेंटरों को वेलनेस सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है, जहां योग, आयुर्वेद पद्धति को जानने का मौका आमजन को मिल रहा है। यहां आयुष चिकित्सक कार्यरत हैं एवं समय-समय पर प्राकृतिक इलाज के साथ योगा कक्षाएं भी लगाई जा रही हैं। आमजन चाहें तो यहां आकर योग कर सकते हैं, योग सीख सकते हैं इस पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न बीमारियों का इलाज आयुर्वेद के जरिए बेहद असरकारी तरीके से होता है इसलिए आयुष पद्धति कारगर है। डॉ. बंसल ने बताया कि इन पीएचसी पर हर्बल गार्डन, सीनियर सिटीजन चार्टर, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ वातावरण, पूर्ण गणवेश में स्टाफ एवं आयुर्वेद दवाओं से व्यस्थित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें