शुक्रवार, 23 जून 2017

आपातकालीन सेवाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी - जिला कलेक्टर
-जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, बीसीएमओ डॉ. शर्मा को दी श्रद्धांजलि
श्रीगंगानगर। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में विभिन्न मुदï्दों पर चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने निर्देशित किया कि आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं सहजता से सुलभ हो और यदि कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित कार्रवाई के लिए तैयार रहे। वहीं उन्होंने आपात एम्बुलेंस सेवा 108 व 104 के जिला प्रभारी को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि बिना ठोस वजह कोई भी एम्बुलेंस लंबे समय तक ऑफ रोड नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो एम्बुलेंस 24 घण्टे में दुरुस्त हो सकती है, उसे 24 दिनों तक ऑफ रोड रखना गंभीर लापरवाही है और ऐसे मामले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। बैठक में सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, पीएमओ डॉ. सुनीता सरदाना, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, डीपीएम विपुल गोयल, डीएनओ कमल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। 
जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि आपात सेवाओं की नियमित समीक्षा होगी और लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजश्री योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि राजश्री योजना के लाभार्थियों के खातों में हर संभव प्रयास शत-प्रतिशत भुगतान होना चाहिए। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी इस योजना को लेकर उन्होंने सभी बीसीएमओ सहित जिलाधिकारियों को मोनिटरिंग के लिए पाबंद किया। एमएमयू को लेकर उन्होंने कहा कि जहां स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ नहीं है वहां आमजन के लिए ये वाहन पहुंचने चाहिए। इस दौरान परिवार कल्याण में वांछित प्रगति नहीं होने पर उन्होंने गंभीरता से लिया और कहा कि संबंधित अधिकारी इसकी समीक्षा करते हुए नियमित शिविर लगाएं और आमजन को अधिकाधिक जागरूक करें। बैठक में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, मातृत्व सुरक्षित अभियान, मौसमी बीमारियों सहित अन्य स्वास्थ्य मुदï्दों पर चर्चा की गई। 
डॉ. नरेंद्र शर्मा को दी श्रद्धांजलि
श्रीकरणपुर के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र शर्मा का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पडऩे से आकस्मिक निधन हो गया। उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि डॉ. शर्मा का हमें छोडक़र जाना अपूर्णीय क्षति हैं। वे कार्य के प्रति लग्रशील एवं कर्तव्यनिष्ठ थे। इंसानियत के नाते भी उनका कोई मुकाबला नहीं। वे बेहद मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें