विनोद बिश्रोई राज्य में अव्वल, हुए पुरस्कृत
-स्वास्थ्य विभाग की प्रचार-प्रसार रैंकिंग में श्रीगंगानगर पहले नंबर पर
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सीओआईईसी विनोद बिश्रोई एक बार फिर राज्यस्तर पर पुरस्कृत हुए हैं। इस बार उन्हें राज्य में प्रथम रहने पर पुरस्कार दिया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतरीन प्रचार-प्रसार और डिकॉय ऑपरेशनों में अहम भूमिका अदा करने पर जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में उन्हें एनएचएम के एमडी नवीन जैन, पीसीपीएनडीटी के परियोजना निदेशक व एएसपी रघुवीरसिंह व एसकेआरपीएस के राजन चौधरी ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि बिश्रोई को इससे पूर्व भी बेहतरीन कार्य के लिए दो बार राज्यस्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है।
मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राज्यस्तर पर तैयार किए गए अलग-अलग इंडेक्स में सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने 96 फीसदी अंक हासिल कर राज्य में प्रथम हासिल किया। इसी तरह हनुमानगढ़ के मनीष शर्मा ने 92, झुंझुनू के महेश कुमार ने 90, प्रतापगढ़ के अविनाश सिंह ने 89, बीकानेर की मालकोष आचार्य ने 88, चूरू के रतन सिंह ने 87 और बूंदी की अस्मां खान ने 82 फीसदी अंक हासिल कर राज्यस्तर पर पुरस्कृत हुए। बीकानेर संभाग के चारों जिलों के सीओआईईसी पुरस्कृत होने पर एमडी जैन ने बीकानेर संभाग को आईईसी की राजधानी बताया। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों को इनसे प्रेरणा लेते हुए आमजन की खातिर बेहतर कार्य करना चाहिए। वहीं श्री जैन ने कहा कि आगामी दिनों में एनएचएम के सभी कैडरों की इसी तरह निर्धारित इंडेक्स के जरिए समीक्षा की जाएगी और बेहतरीन रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि काम नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्रीगंगानगर जिले में हुए डिकॉय ऑपरेशनों में अहम भूमिका अदा करने एएसपी रघुवीर सिंह ने श्रीगंगानगर टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य जिलों सकारात्मक प्रतिस्पद्र्धा करते हुए अपने इलाके से भू्रण हत्यारों और भू्रण लिंग जांच करने वालों को जड़ से उखाड़ फैंकना चाहिए।
#IEC, #IAS_NAVEEN_JAIN, #PCPNDT, #HEALTH, #dikoy, #विनोद बिश्रोई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें