चक्काजाम पर भारी मानवता की जिद्द
-मासूमों का मर्ज ठीक करने पहुंची आरबीएसके टीम, 108 एम्बुलेंस का सहयोग से ले आए चिन्हित बच्चे
श्रीगंगानगर। बुधवार को जिले में चक्काजाम के चलते भले ही सरकारी कार्यालयों, कार्यक्रमों व व्यवस्थाओं पर खासा असर रहा। बेशक अध्यापक या डॉक्टर कार्यालय में नहीं पहुंच सके या अधिकारियों का निरीक्षण कार्यक्रम रदï्द हुए हों। लेकिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने सराहनीय व संवेदनशील कार्य करते हुए न केवल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया बल्कि टीम समय पर पहुंची और चिन्हित में से अधिकांश बच्चों को शिविर तक लेकर भी आए एवं उनका उपचार किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरीसिंहपुर में आयोजित इस शिविर की चर्चा आमजन में रही और टीम को साधुवाद दे हौसला अफजाई की।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि केसरीसिंहपुर सीएचसी पर बुधवार को आरबीएसके शिविर का आयोजन किया गया। नियमित रूप से हो रहे इन शिविरों में टीम चौपहिया वाहन से पहुंचती है लेकिन चक्काजाम के चलते वाहनों को आगे नहीं जाने दिया, जिस पर टीम ट्रेन के जरिए सीएचसी पर पहुंची। टीम की ओर से इससे पूर्व विभिन्न बीमारियों के पीडि़त 220 बच्चे चिन्हित कर आज उनका विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार करवाया जाना निर्धारित था। लेकिन यहां समस्या आई कि आखिर बच्चों को शिविर तक कैसे लेकर आएं। सकारात्मक सोच की बदौलत समस्या का समाधान निकला। टीम भावना से कार्य करते हुए कोई अपने दुपहिया वाहन से बच्चे लेकर आया तो कई बच्चों को एम्बुलेंस 108 व 104 के जरिए सीएचसी पर लाया गया। देखते ही देखते 197 बच्चे शिविर में पहुंच गए और उनकी न केवल सघनता से जांच हुई बल्कि उनका उपचार भी किया गया। नि:शुल्क दवा देते हुए, जिन्हें रैफर की जरूरत थी उन्हें उच्च संस्थान में रैफर भी किया गया। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि टीम में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. संजय राठी, डॉ. जीविका कटारिया, डॉ. ओपी गोयल, डॉ. माया शर्मा, डॉ. राजदीप कौर, सहित डॉ. एकता, डॉ. अभिषेक, डॉ. वाटिका, बीपीएम सुनील कुमार, लेखाकार नरेश ग्रोवर, फार्मासिस्ट प्रियंका चौधरी व विजय सिंह ने अपनी सेवाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें