सोमवार, 30 अक्टूबर 2017

‘कन्या रक्षक सम्मान’ से पुरस्कृत हुए डिकॉय स्पेशलिस्ट
बाबा दीप सिंह सेवा समिति ने किया सम्मान, एमडी जैन व एएसपी सिंह को भेजेंगे प्रतीक चिन्ह व पत्र
श्रीगंगानगर। कोख में कत्ल हो रही बेटियों को बचाने में जुटी पीसीपीएनडीटी टीम के डिकॉय स्पेशलिस्टï्स का धन-धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति ने सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की है। समिति ने विभाग के स्थानीय अधिकारियों सहित टीम के चार सदस्यों को जहां जागो कार्यक्रम में सम्मान किया, वहीं अब समिति सचिव व अन्य सदस्य जयपुर जाकर टीम के मुखिया एनएचएम एमडी नवीन जैन और पीसीपीएनडीटी प्रभारी एएसपी रघुवीर सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर व पत्र देकर सम्मानित करेंगे। साथ ही आह्वान करेंगे कि वे इस मुहिम को जारी रखें ताकि कन्या भू्रण हत्या करने वालों पर लगाम लग सके। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि राज्य में अब तक 93 डिकॉय हो चुके हैं, जबकि श्रीगंगानगर टीम ने 10 डिकॉय किए हैं जो जिले के हिसाब से राज्य में सर्वाधिक है। टीम जान-जोखिम में डालकर भी लगातार डिकॉय कर रही है। यही वजह है कि धन-धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति ने कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा, सेवा समिति के सचिव तेजेंद्रपाल सिंह टिम्मा व प्रोजेक्टर डायरेक्टर डॉ. विकास सचदेवा आदि के हाथों श्रीगंगानगर पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, हनुमानगढ़ सीओआईईसी मनीष शर्मा व टीम सदस्य पत्रकार कैलाश दिनोदिया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। उन्होंने बताया कि टीम सदस्यों की यह हौसला अफजाई बेहद जरूरी है, क्योंकि ये लोग दिन-रात एक कर, बिना वार-त्यौहार के सोचे, पंजाब-हरियाणा-दिल्ली तक कार्रवाईयों को अंजाम दे रहे हैं। आमजन भी भू्रण लिंग जांच करने वालों की सूचना देकर इस महाअभियान में अपनी भागीदारी निभाएं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें