आज से शुरु होगा परिवार कल्याण मोबिलाइजेशन सप्ताह
-28 नवंबर से चार दिसंबर तक चलेगा परिवार कल्याण सेवा वितरण सप्ताह
श्रीगंगानगर। प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने में पुरुषों की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है, जबकि वर्तमान में पुरुष नसबंदी की दर राजस्थान में काफी कम है। इसी के मदï्देनजर केंद्र सरकार की ओर से आगामी एक पखवाड़े तक परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। ‘जिम्मेदार पुरुष की यही है पहचान, परिवार नियोजन में जो दे योगदान’ नारे के साथ प्रथम चरण में मोबिलाइजेशन सप्ताह 21 नवंबर से प्रारंभ होगा, जो आगामी 27 नवंबर तक चलेगा। इसी का दूसरा चरण सेवा वितरण सप्ताह 28 नवंबर से चार दिसंबर तक मनाया जाएगा।
एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान प्रचार-प्रसार के साथ ही पुरुष लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण नसबंदी सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी। पुरुष नसबंदी पखवाड़े का उदï्देश्य पुरुष नसबंदी पर समाज में जागरूकता लाना और पुरुषों द्वारा पुरुष नसंबदी को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करना है। पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियां और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता योग्य दंपतियों से संपर्क करेंगे। जहां वे उन्हें पुरुषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता, सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम तीन वर्ष का अंतर, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाओं की उपलब्धता और गर्भपात पश्वात परिवार कल्याण सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाएगी। चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत परामर्शदाताओं की ओर से लाभार्थियों को परिवार नियोजन में स्थाई व अस्थाई साधनों और पुरुष नसबंदी पखवाड़े के आयोजन की जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर कण्डोम बॉक्स लगाए जाएंगे। प्रत्येक संस्थान पर अंतराल साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस दौरान कार्यशालाएं व अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें