पीएमएसएमए पर बेहतरीन कार्य करने वाले सम्मानित
-गर्भवतियों को सुरक्षित करने वालों का सम्मान, निजी चिकित्सक भी पुरस्कृत
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हर माह की नौ तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर बेहतरीन कार्य करने वालों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। विभाग की ओर से सर्वाधिक सेवाएं देने वाले चिकित्सका प्रभारियों सहित निजी चिकित्सकों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर आरसीएचओ डॉक्टर वीपी असीजा, डीपीएम विपुल गोयल, बीसीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल, डॉक्टर एमएल सोलंकी, रायसिंह सहारण, कमल गुप्ता, बीपीएम सुनील कुमार, सतीश नरूला, हेमंत शर्मा सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारी मौजूद रहे।
डीपीएम विपुल गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का संकल्प लिया। वहीं इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई। विभाग ने सरकारी चिकित्सा संस्थानों के टीम अवार्ड में अधिक लाभार्थी सेवाएं देने पर सीएचसी घडसाना, अधिकतम द्वितीय व तृतीय एएनसी सेवाएं देने पर सीएचसी रावला और अधिकतम तीन या तीन से अधिक एएनसी सेवाएं देने पर सीएचसी सादुलशहर टीम को सम्मानित किया। इसी तरह अधिकतम उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हिकरण करने पर सीएचसी श्री विजयनगर की टीम को सम्मानित किया। वहीं निजी चिकित्सकों में अधिकतम गर्भवती महिलाओं को सेवाएं देने पर श्रीकरणपुर की डॉक्टर विदुषी बेनीवाल और अधिकतम समय पर सेवाएं देने पर पूर्व डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर आईपीएस पूनिया को सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें