गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे ‘डेप रक्षक’
-स्वास्थ्य विभाग ने संस्थाओं का जताया आभार, जारी रहेगी मुहिम
श्रीगंगानगर। कोख में कत्ल हो रही बेटियों को बचाने की मुहिम में शुक्रवार को राजस्थान ने रचे इतिहास के सहयोगी व अहम कड़ी साबित हुए डेप रक्षकों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गणतंत्र दिवस पर आयोजित विभाग के जिलास्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित करेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश बंसल ने शुक्रवार को युवाओं के उत्साह व कार्य को देखकर यह घोषणा की। उन्होंने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं व मीडिया का भी आभार जताया और कहा कि सामूहिकता की बदौलत ही बेटियां बचाने का कार्यक्रम सफल हो पाया।
डॉ. बंसल ने बताया कि कार्यक्रम के सफल समन्वय के लिए पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह व सीओआईईसी विनोद बिश्रोई सहित डेप रक्षक डॉ. दीपिका मोंगा, डॉ. सुनील बिश्रोई, प्रो. निकीता शर्मा, दुर्गा स्वामी, श्याम गोस्वामी, उपप्रधान सुरेंद्र जलंधरा, डॉ. हरीश सोनी, रचना भटनागर, डॉ. आशीष गर्ग, डॉ. विश्वास, डॉ. विकास सचदेवा, रायसिंह सहारण, डॉ. सोनल कथूरिया, नीरज गुप्ता, हंसराज भाटी, पितरसेन शर्मा, सुनील कुमार, अर्ष बराड़, दिनेश सहवाग, संदीप जाखड़, पतराम चौधरी, बलराज जाखड़, रविंद्र शर्मा, डिंपल यादव, सुखविंद्र वर्मा, कुलदीप स्वामी, नवल योगी, अमन वालिया, रितू सिंह, प्रियंका चौधरी, मयंक राजपाल, संजय वैद्य, नकुल शेखावत, अजीत शर्मा, शुभम भारती, कपिल गुप्ता, डॉ. कमल गुप्ता, नीरज गुप्ता, भीमराज, कृपा शंकर, झबराराम, भीमराज, विनोद कुमार, शैलेस जाखड़, नीरज मुंजाल, उमेश कुमार व दर्शन गर्ग को 26 जनवरी 2018 को सम्मानित किया जाएगा। निश्चित ही बेटियां बचाने की यह मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को 43 संस्थाओं में आयोजित कार्यक्रमों में साढ़े आठ हजार युवाओं ने भाग लिया। जिनकी सहभागिता के चलते राजस्थान का वल्र्ड रिकॉर्ड भी बना। कार्यक्रम की अगुवाई एनएचएम एमडी नवीन जैन ने की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें