एड्स दिवस पर होंगे जागरूकता कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारी व कार्मिक दीप प्रज्जवलित कर एड्स जागरूकता का संदेश देंगे। वहीं विश्व एड्स दिवस एक दिसंबर को श्रीगुरुनानक गल्र्स कॉलेज में सुबह 11 बजे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी दिन दोपहर डेढ़ बजे जिला एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से जिला स्वास्थ्य भवन के बैठक कक्ष में जागरूकता कार्यशाला आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न एनजीओ प्रतिनिधि, कार्यकर्ता व फील्ड स्टाफ मौजूद रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें