कल गर्भवती महिलाओं को मिलेगी स्वास्थ्य सुरक्षा
-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाएगा नौ दिसंबर को
श्रीगंगानगर। केंद्र स्तर पर चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले में शनिवार को गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की न केवल जांच व उपचार होगा बल्कि उन्हें गर्भकाल के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक भी किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस हर माह की नौ तारीख को मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला चिकित्सालय सहित शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। यहां निजी एवं राजकीय चिकित्सक नि:शुल्क सेवाएं देते हैं। श्रीगंगानगर जिला इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाएं देकर राज्य में अव्वल रहा है और आगामी दिनों में भी बेहतर सेवाएं जारी रहेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें