शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

मिट रहा मर्ज बिना किसी कर्ज, अब दो वर्ष नहीं होगा कोई खर्च
-भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का एश्योरेंस कंपनी से हुआ एमओयू, 311 नए पैकेज शामिल
श्रीगंगानगर। जनहितेषी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार व एश्योरेंस कंपनी के बीच इस बार दो वर्ष का एमओयू हुआ है यानि अब दो वर्षों तक इलाज का कोई फिक्र नहीं। वहीं नए एमओयू में कुछ ऐसी बीमारियों को भी शामिल किया है जो अब तक इस योजना में शामिल नहीं थी। इस संबंध में जयपुर के स्वास्थ्य भवन में प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता की उपस्थिति में स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन जैन एवं न्यू इण्डिया एश्योरेंस कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय उप्पल ने आगामी दो वर्षों के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
योजना के सीईओ नवीन जैन ने बताया कि इस एमओयू के तहत प्रति परिवार प्रतिवर्ष 1263 रुपए की राशि के प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा। प्रदेश में इस समय लगभग एक करोड़ परिवार बीएसबीवाई से लाभान्वित हो रहे हैं, इस लिहाज से प्रतिवर्ष राज्य सरकार प्रीमियम के रूप में 1263 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। करारोपण सहित यह राशि लगभग 1500 करोड़ रुपए होगी। उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर, 2015 से संचालित योजना अपने दो वर्ष पूर्ण करने वाली है। योजना के माध्यम से लगभग 974 करोड़ से अधिक रुपए की राशि के 17 लाख 73 हजार क्लेम एनलिस्ट कर 16 लाख मरीजों को लाभान्वित किया जा चुका है। प्रदेश के लगभग एक करोड़ परिवारों को इण्डोर उपचार के दौरान 30 हजार से 3 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध 501 राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं सूचीबद्ध 778 निजी चिकित्सालयों के माध्यम से प्रदान की जा रही है। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि हमारे जिले के श्री बाला जी हॉस्पीटल, तपोवन संस्थान, श्री ओम सांई मल्टी स्पलेशलिस्ट हॉस्पीटल, लालगढिय़ा हॉस्पीटल, आंचल हॉस्पीटल, मेक्स केयर हॉस्पीटल, श्री जगदंबा आई हॉस्पीटल, पेड़ीवाल नर्सिंग होम, जुबिन हॉस्पीटल, सिहाग हॉस्पीटल, नागपाल हॉस्पीटल, बालाजी हॉस्पीटल एण्ड डेंटल केयर, रणवा हॉस्पीटल, थरेजा हॉस्पीटल, राजोतिया हॉस्पीटल, अर्पण हॉस्पीटल, बंसल सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पीटल, बहल हॉस्पीटल, दीवोज हॉस्पीटल, आस्था किडनी केयर, सुरेंद्रा जनरल हॉस्पीटल, आदित्य नर्सिंग होम, एंजल हॉस्पीटल, जयपुर मदर एण्ड चाइल्ड हॉस्पीटल, आदर्श नर्सिंग होम, टांटिया जनरल हॉस्पीटल, गौड़ हॉस्पीटल, नयन मंदिर आई हॉस्पीटल, सत्यम हॉस्पीटल, शाह सतनाम जी जनरल हॉस्पीटल सहित रायसिंहनगर का अग्रवाल नर्सिंग होम, श्रीकरणपुर का बेनीवाल हॉस्पीटल, घड़साना का शांति नर्सिंग होम एवं बुडï्ढ़ा जोहड़ स्थित शहीद बाई सुखा सिंह मेहताब सिंह हॉस्पीटल योजना के तहत शामिल हैं। इसी तरह जिला अस्पताल सहित जिले के 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी योजना में शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें