शनिवार, 9 दिसंबर 2017

जिला मुख्यालय  से दूरवर्ती क्षेत्र तक सुरक्षित हुआ मातृत्व
हर माह की नौ तारीख को मनाया जा रहा सुरक्षित मातृत्व दिवस, निजी चिकित्सक भी दे रहे सेवाएं
श्रीगंगानगर। शनिवार का दिन गर्भवती महिलाओं के नाम रहा। स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं को जहां नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई, वहीं उन्हें जागरूक भी किया। विभाग हर माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत यह खास दिवस मना रहा है। जिसमें सरकारी चिकित्सकों के साथ ही निजी चिकित्सक भी अपनी नि:शुल्क सेवाएं दे रहे हैं। शनिवार को आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा, डीपीएम विपुल गोयल सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर अभियान के तहत दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि शनिवार को जिला अस्तपाल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पीएमएसएमए मनाया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की नि:शुक जांच व उपचार किया गया। उन्हें गर्भकाल के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक भी किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस हर माह की नौ तारीख को मनाया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह नौ बजे से तीन बजे तक महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। यहां निजी एवं राजकीय चिकित्सक नि:शुल्क सेवाएं देते हैं। अभियान के तहत शनिवार को घड़साना से लेकर जिला मुख्यालय पर तक विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने सतर्कता बरतते हुए बखूबी सराहनीय सेवाएं दी। निजी चिकित्सक भी सुबह नौ बजे से तीन बजे तक सेवाएं देने पहुंचे। डॉ. बंसल ने जिले के अन्य चिकित्सकों से भी अपील की है कि वे भी इस पावन कार्य में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि देश का भविष्य सुरक्षित हो सके। क्योंकि गर्भवती महिलाओं को यदि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व देखभाल मिलेंगी तो बच्चे स्वस्थ पैदा होंगे और देश के निर्माण में अहम भूमिका अदा कर सकेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें