पोलियो से बचाने के लिए अभियान 28 जनवरी व 11 मार्च को
-जिला स्तर पर हुआ प्रशिक्षण, अब खण्ड स्तरीय कार्मिकों को करेंगे प्रशिक्षित
श्रीगंगानगर। नौनिहालों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी व स्थाई अपंगता से बचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर पांच साल तक के ब"ाों को दवा पिलाएगा। इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरु करते हुए बुधवार को चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। आगामी दिनों में यह प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने खण्ड में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों, नर्सिंग कार्मिकों व स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण देंगे ताकि वे राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दे सकें। जिले में करीब दो लाख ब‘चों को इस बार दवा पिलाई जाएगी।
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि पांच साल तक के ब‘चों को पोलियो वायरस से प्रतिरक्षित करने के लिए पल्स पोलियो अभियान इस बार 28 जनवरी व 11 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान ब"ाों को ओरल पोलियो वैक्सीन की दो बूंद दी जाएंगी ताकि वे पोलियो वायरस से प्रतिरक्षित हो सकें। इस संबंध में बुधवार को जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर चिकित्सा अधिकारियों व अभियान प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अभियान की पुख्ता माइक्रोप्लानिंग करने, शत-प्रतिशत हाई रिस्क क्षेत्र शामिल करने, गुणवत्तापूर्ण सर्वे करने और तय कार्यक्रमानुसार फील्ड स्तर तक बैठकें व प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश भी अधिकारियों ने दिए। प्रशिक्षण के दौरान डब्ल्यूएचओ अधिकारियों ने अभियान की गंभीरता के मदï्देनजर विस्तार से जानकारी देते हुए शत-प्रतिशत लक्षित ब"ाों तक पहुंचने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन अब भी अन्य देशों से भारत को खतरा है।
शहर के 35 हजार ब"ो गटकेंगे दो बूंद जिंदगी की
जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय राठी ने बताया कि अभियान के तहत जिला मुख्यालय के करीब &5 हजार ब"ो लक्षित हैं, जिन्हें पोलियो रोधी दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए बुधवार को समीक्षा करते हुए 17 जनवरी से ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया। इस दौरान एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस बार शत-प्रतिशत ब"ाों का दवा पिलाने एवं सभी हाई रिस्क एरिया को कवर करने का निर्णय लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें