राजस्थान टीम की पंजाब में चौथी कार्रवाई, दो दलाल सहित रजिस्ट्रड मशीन जब्त
-300 किलोमीटर पीछा कर कपूरथला जिले में की कार्रवाई, राज्य सहित देशभर में अब तक 101वीं और श्रीगंगानगर टीम की 11वीं कार्रवाई
श्रीगंगानगर। राजस्थान पीसीपीएनडीटी टीम का भू्रण लिंग जांच करने एवं भू्रण हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाईयों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार के दिन टीम ने राजस्थान से करीब तीन सौ किलोमीटर दलालों का पीछा कर पंजाब के कपूरथला जिले में कार्रवाई की। टीम ने मुख्य सरगना श्रीगंगानगर निवासी दलाल सहित हरियाणा के एक दलाल को गिरफ्तार किया है। वहीं रजिस्ट्रड सोनोग्राफी मशीन जब्त कर चिकित्सक सहित दो अन्य को मुलजिम बनाया है। पंजाब के चिकित्सक सहित दो अन्य को पकडऩे के लिए पंजाब पुलिस भी जुटी है। वहीं राजस्थान टीम शाम को कार्रवाई कर श्रीगंगानगर रवाना हुई। कार्रवाई के दौरान मिशन निदेशक नवीन जैन एवं एएसपी रघुवीर सिंह राज्य मुख्यालय से लगातार संपर्क में रहे। 
मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान में हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाईयों के भय से यहां के चिकित्सक भू्रण लिंग जांच नहीं कर रहे हैं, लेकिन अन्य राज्यों में जाकर भू्रण लिंग जांच करवाने के मामले लगातार पकड़ में आ रहे हैं। ऐसी ही सूचना श्रीगंगानगर में सक्रिय एक दलाल गिरोह की मुखबिर के जरिए श्रीगंगानगर टीम को मिली। जिस पर कई दिनों तक नजर रखते हुए पुष्टि की कि यहां का दलाल लालगढ़ निवासी 44 वर्षीय जगदीश कुम्हार पुत्र राजाराम वर्मा नजदीकी एरिया में गर्भवती महिलाओं को लेकर भू्रण लिंग जांच करवाता है। दलाल स्थानीय निजी हॉस्पीटलों में पीआरओ का काम करता है। टीम ने डिकॉय कार्रवाई के लिए गर्भवती महिला के जरिए दलाल से संपर्क साधा, जिस पर दलाल जगदीश ने चालिस हजार भू्रण लिंग जांच और लाने-लेजाने सहित पूरे पैकेज के 60 हजार रुपए मांगे। इसके बाद रविवार सुबह आठ बजे का समय देते हुए मीरां चौक बुलाया और तय की गई राशि ले ली। इसके बाद शहर में घुमाते हुए साधुवाली पहुंचा और बताया कि यहां डॉक्टर आज उपलब्ध नहीं इसलिए पंजाब के मोगा शहर में जांच करवाने की बात कही। इसके बाद कोटकपूरा शहर में ले जाकर घूमाता रहा। वहां से मखू शहर में पहुंचा, जहां एक अन्य दलाल जगदीश राम पुत्र रणवीर सिंह निवासी घुंकावाली, जिला डबवाली मिला, जो उनके साथ मिल गया। इसके बाद अमृतसर हाइवे होते हुए जलधंर जिले में ले गया और लोहियां गांव में तीसरा दलाल मिला एवं फिर नजदीक ही कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी शहर में ले गया। जहां पहले आजाद हॉस्पीटल और फिर उसके सामने स्थित दोआबा अल्ट्रासाउंड केंद्र ले गया और भू्रण लिंग जांच की। इसके बाद इशारा मिलते ही टीम ने दोनों दलालों को पकड़ लिया, जबकि चिकित्सक डॉ. अशोक धींगड़ा, दो अन्य नवीन कुमार व सोनू फरार हो गए। जिनकी तलाश मेें पंजाब पुलिस ने कुछ ठिकानों पर दबिश भी दी। वहीं पंजाब पुलिस के अधिकारी व आईपीएस मनजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द ही तीनों आरोपियों को पकड़ें। कार्रवाई टीम में सीआई उमेश निठारवाल, सीआई ईश्वर प्रसाद, कांस्टेबल शंकर व राजेंद्र कुमार, पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, डीपीसी अर्श बराड़, हेमंत शर्मा, इंद्र यादव शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें