रविवार, 21 जनवरी 2018

बेटियों की खातिर फिर से इतिहास रचेंगे ’डेप-रक्षक’
-आप भी जुड़ें महाअभियान से, 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्कूल-कॉलेजों में होंगे कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। कोख में कत्ल हो रही बेटियों को बचाने और बेटा-बेटी भेद मिटाने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस पर इस बार जिले के युवा एक साथ एतिहासिक हुंकार भरेंगे। इस दिन बेटी बचाओ अभियान के तहत 24 जनवरी को डॉटर्स आर प्रीसियस कार्यक्रम का आयोजन जिले सहित पूरे राज्य में होगा, जिसमें स्कूल, कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थाओं के स्टूडेंट्स भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रशिक्षित डेप रक्षक युवाओं को जागरूक करेंगे, वहीं अन्य कोई भी स्वयंसेवक इस कार्यक्रम से जुडक़र महत्ती भूमिका अदा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि एनएचएम के एमडी नवीन जैन के नेतृत्व में डेप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि विगत 17 नवंबर को जिले सहित राज्य में आयोजित डॉटर्स आर प्रीसियस कार्यक्रम को वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस बार उससे भी बड़ा आयोजन राज्य में किया जा रहा है, ताकि जागरूक के जरिए कोख में पल रही बेटियों को बचाया जा सके। वहीं भू्रण लिंग जांच करने वाले एवं कन्या भू्रण हत्यारों के खिलाफ डिकॉय के जरिए अपराधियों पर प्रहार जारी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे सीएमएचओ ऑफिस, रेलवे स्टेशन रोड पर बैठक कर इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिले के विभागीय कार्मिकों सहित अन्य स्वयंसेवक भी जोर-शोर से जुटे हुए हैं। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए स्कूल व कॉलेज संचालक भी विभाग से संपर्क कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें