सोमवार, 8 जनवरी 2018

आज मनाया जाएगा पीएमएसएमए 
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निजी सहित सरकारी चिकित्सक देंगे नि:शुल्क सेवाएं
श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस नौ जनवरी को मनाया जाएगा। मंगलवार को मनाए जाने वाले इस दिवस पर जहां निजी चिकित्सक पूर्णत: नि:शुल्क सेवाएं देंगे, वहीं राजकीय चिकित्सक भी अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के जरिए गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करेंगे। इस दिवस पर गर्भवती महिलाओं को विभाग की ओर से हर संभव स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। गर्भवती महिलाओं को बेहतर व सहज स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिले में हर माह की नौ तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला चिकित्सालय सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें