जिला अस्पताल में 52 कैंसर मरीजों की हुई जांच
-कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर ने दी सेवाएं, दस को रैफर किया
श्रीगंगानगर। देश के प्रतिष्ठित कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर ने रविवार को श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने सुबह नौ बजे से 11 बजे तक 52 मरीजों को देखा और उनकी जांच के साथ ही उन्हें परामर्श दिया। स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों का विगत दिनों पंजीकरण किया था।
शिविर एवं कैंसर नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद चौधरी ने बताया कि डिटेक्शन एण्ड केयर प्रोग्राम के तहत जिला अस्पताल में रविवार को रोगियों के लिए कैंसर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुम्बई के एशियन कैंसर इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर ने जांच कर उचित परामर्श दिया। डॉ. पेंढारकर ने 52 मरीजों की सघनता से जांच की, वहीं दस मरीजों को आगामी उपचार के लिए तत्काल बीकानेर रेडियोथैरेपी के लिए रैफर किया। डॉ. चौधरी ने बताया कि सभी 52 मरीज कैंसर पीडि़त हैं एवं इनमें से 12 मरीज पहले से सेवाएं ले रहे हैं, जबकि अन्य मरीजोंं का भी अलग-अलग जगहों व तरीकों से उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि डॉ. पेंढारकर आगामी दिनों में भी अपनी सेवाएं श्रीगंगानगर के मरीजों को देते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें