शिवपुर के ग्रामीणों को गांव में ही मिली दंत सुविधा
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित मोबाइल डेंटल वैन ने दो दिनों तक शिवपुर गांव में अपनी सेवाएं देकर बच्चों सहित अन्य जन को लाभान्वित किया। यहां प्राथमिक तौर पर आरबीएसके के तहत चिन्हित बच्चों का उपचार किया, वहीं अन्य ग्रामीणों को भी सुविधा दी गई। अब सोमवार व मंगलवार को यह वैन चूनावढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवाएं देकर ग्रामीणों को लाभान्वित करेगी।
आरबीएसके प्रभारी डॉ. वीपी असीजा ने बताया कि ग्रामीणों को गांव में ही बेहतर दंत एवं मुख स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए विभाग की ओर से मोबाइल डेंटल वैन शुरू की गई है, जो इन दिनों जिले में सेवाएं दे रही हैं। वैन के जरिए बच्चों, बड़ों व बुजुर्गों का पूर्णत नि:शुल्क उपचार के साथ ही आवश्यक होने पर उन्हें नि:शुल्क दवा भी दी जा रही है। दो दिन तक शिवपुर सीएचसी पर सेवाएं देने के बाद यह वैन सोमवार-मंगलवार को चूनावढ़ में होगी। शिवपुर सीएचसी में अनेक लोगों की जांच की गई जबकि 82 का नि:शुल्क उपचार किया गया। शिविर के दौरान मुख एवं दंत रोग की जांच कर नि:शुल्क उपचार, दवाओं के साथ ही उन्हें मुंह व दांतों संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। आरबीएसके टीम की डॉ. सोनल कथूरिया ने बताया कि वैन में दांतों में मसाला भरना, दांतों के कीड़े निकालना, दांतों की सफाई, हिलते हुए दांतों को निकालना एवं उन्हें सुरक्षित रखने का उपचार कर उपाय भी बताए गए। अत्याधुनिक व्यवस्थाओं सुसज्जित इस वैन में दांतों का एक्सरे भी किया जा रहा है। रूट कैनाल, फिलिंग, स्केलिंग, डेंटल एक्सट्रेक्शन एंड इंफेक्शन सहित अन्य सुविधाएं भी हैं। वैन सुबह नौ बजे से पांच बजे तक संबंधित सीएचसी पर सेवाएं देती हैं। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि 14 व 15 मई को चूनावढ़ के बाद 16 व 17 को केसरीसिंहपुर सीएचसी, 18 व 19 को रायसिंहनगर सीएचसी, 21 व 22 मई को अनूपगढ़ सीएचसी और 23 व 24 मई को घड़साना सीएचसी में मोबाइल डेंटल वैन शिविर लगाएगी। वैन में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सचिन सारस्वत व डॉ. अल्केश चौधरी सहित जीएनएम विनोद पूनिया व सहायक कर्मचारी महेश भांभू सेवाएं दे रहे हैं। 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें