शहर से लेकर गांवों तक लाभान्वित करेगी मोबाइल डेंटल वैन
-जिले के 10 स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर, मुख व दांतों का होगा नि:शुल्क उपचार
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार की ओर से संचालित मोबाइल डेंटल वैन के जरिए सितंबर माह में गांव-कस्बों सहित जिला मुख्यालय पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान आरबीएसके के तहत चिन्हित बच्चों के न केवल दांतों व मुख की नि:शुल्क जांच होगी, बल्कि नि:शुल्क उपचार व दवा भी दी जाएगी। एक माह तक करीब दस स्थानों पर 20 से अधिक दिन तक शिविर लगेंगे और यहां आमजन को मुंह व दांतों के प्रति जागरूक भी किया जाएया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी जिले में शिविर लगाए जा चुके हैं।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले को एक माह के लिए मोबाइल डेंटल वैन मिली है, जिसके जरिए आगामी दिनों में दस शिविर लगाए जाएंगे। शिविर के दौरान मुख एवं दंत रोग की नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क दवाएं और बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। वहीं दांतों में मसाला भर, दांतों के कीड़े निकाल, दांतों की सफाई, हिलते हुए दांतों को निकाल एवं उन्हें सुरक्षित रखने का उपचार किया जाएगा। अत्याधुनिक व्यवस्थाओं सुसज्जित इस वैन में दांतों का एक्सरे भी किया जाएगा। वहीं रूट कैनाल, फिलिंग, स्केलिंग, डेंटल एक्सट्रेक्शन एंड इंफेक्शन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्रोई ने बताया कि चार व पांच सितंबर को सीएचसी सूरतगढ़, छह व सात सितंबर को सीएचसी लालगढ़, आठ व दस सितंबर को मिर्जेवाला, 11 व 12 सितंबर को सीएचसी श्रीकरणपुर, 13 व 14 सितंबर सीएचसी पदमपुर, 15 व 17 सितंबर को सीएचसी रायसिंहनगर, 18 व 20 सितंबर को सीएचसी श्रीविजयनगर, 24 व 25 सितंबर को सीएचसी अनूपगढ़, 26 व 27 को सीएचसी रावला और 28 व 29 सितंबर को जिला अस्पताल श्रीगंगानगर में मोबाइल डेंटल वैन के जरिए शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में मुख्यत: आरबीएसके के तहत चिन्हित बच्चों का उपचार किया जाता है। 


