शनिवार, 28 जुलाई 2018

सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सकों से लाभान्वित हो रहे जिले के मरीज
-अतिमहत्वाकांक्षी टेलीमेडिसिन सेवा जरिए जिला अस्पताल व अनूपगढ़ सीएचसी में मिल रही सेवाएं
श्रीगंगानगर। राज्य के प्रतिष्ठित एवं सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सेवाएं श्रीगंगानगर बैठे मरीजों को मिल रही है। यह संभव हो रहा है टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए जो जिला अस्पताल एवं अनूपगढ़ सीएचसी पर दी जा रही है। जिले में जुलाई 2018 तक 1338 लोगों ने जिले में ही रहकर जयपुर के प्रतिष्ठित एवं सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सेवाएं ली और वे स्वस्थ हुए। जिला चिकित्सालय में आईसीयू के सामने स्थित कमरा नंबर 48 में यह सेवा नियमित दी जा रही है। इस संबंध में एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन ने निर्देशित किया है कि मरीजों को अधिकाधिक इस सेवा के जरिए लाभान्वित किया जाए।
दरअसल, पहले जहां सिर्फ रेफरल आधार पर ही सेवा का उपयोग हो रहा था वहीं अब खुद मरीज इस सेवा की मांग करने लगे हैं यही कारण है कि योजना के शुरूआती दौर के बाद अब सेवा की मंाग बढऩे लगी है। जिला अस्पताल में 705 और अनूपगढ़ में 633 मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। इसमें चर्म, फिजिशियन, न्यूरो, ऑर्थाे, गायनी व शिशु रोग संबंधी सेवाएं ली जा सकती है। प्रदेश में मरीजों को कम समय और कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई टेलीमेडिसिन सेवा से आमजन को घर के नजदीक सुपर स्पेशलिटी सेवाएं मिल रही हैं। योजना के तहत दोनों चिकित्सालयों में एक अलग टेलीमेडिसिन कक्ष स्थापित किया गया है जिसमे मरीजों को जयपुर बैठे विशेषज्ञ से ऑनलाइन परामर्श मिलता है। 
दिन व समय निर्धारित हैं स्वास्थ्य सेवाओं के
प्रशिक्षित स्टाफ प्रमोद व सुनील यादव के अनुसार सेेन्ट्रल साइट पर निर्धारित समयानुसार विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करवायी जा रही हैं। सोमवार से शनिवार सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन की सेवाएं सुलभ हैं। सुबह 11 बजे से दोपहर चार बजे तक आर्थोपेडिशियन सेवाएं प्रत्येक सोमवार को, स्किन एवं वीडी सेवाएं प्रत्येक सोमवार व बुधवार को, गेस्ट्रोएन्ट्रोलोॅजिस्ट (उदर रोग)  व ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर रोग) मंगलवार को, एंडोक्राईनोलॉजिस्ट (थॉयराइड/मधुमेह रोग) बुधवार को, कार्डियोलॉजिस्ट की सेवाएं गुरूवार व शनिवार को, फिजियोथैरेपिस्ट गुरूवार को, नेफ्रोलॉजिस्ट(गुर्दा रोग विशेषज्ञ) व न्यूरोलॉजिस्ट शुक्रवार को तथा यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञों की सेवाएं शनिवार को उपलब्ध हैं। टेलीमेडिसिन सेवा परियोजना वाले इन चिकित्सा संस्थानों पर स्थापित कक्ष में डिजिटल ईसीजी, स्टेथोस्कोप, डिजिटल डर्मोस्कोप, बीपी उपकरण, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व स्केनर इत्यादि उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं।
यूं मिलता है परामर्श 
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि चिकित्सक मरीज के उपचार के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाओं की लगने पर मरीज को टेलीमेडिसिन कक्ष में भेजते हैं। कक्ष में नर्सिंग स्टाफ मरीज की समस्त सूचनाएं व जांच रिपोर्ट पोर्टल में दर्ज कर विशेषज्ञ से सलाह के लिए वीडियो कॉन्फे्रंस करवाई जाती है। जयपुर स्थित विशेषज्ञ चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श सुलभता से मिल जाता है। परामर्श के दौरान विशेषज्ञ की सलाहनुसार टेलीमेडिसिन कक्ष में मौजूद उपकरणों की सहायता से मरीज की विभिन्न जांचे ऑनलाइन देखी जा सकती है एवं आवश्यक दवाओं सम्बन्धी प्रिस्क्रिप्शन भी ऑनलाइन दी जाती हैं और दवाएं नि:शुल्क दवा योजना में उपलब्ध करवा दी जाती हैं। इस तरह मरीज का समय पर खर्च दोनों बचता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें