भूप कॉलोनी और नगर परिषद में लगा स्वास्थ्य शिविर
-भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना व पीएमएसएमए की दी जानकारी
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को नगर परिषद में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसी तरह भूप कॉलोनी स्थित वीर सावरकर पार्क में शिविर लगाकर आमजन को लाभान्वित किया गया। शिविरों में एनसीडी व एनयूएचएम की टीम ने अपनी सेवाएं दी। वहीं आमजन की शुगर, उच्च रक्तचाप व ब्लड गु्रप की जांच की गई। इस दौरान विभागीय योजनाओं मसलन भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, राजश्री योजना आदि के बारे में आमजन को जागरूक किया गया। खासकर, गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि नगर परिषद में तीन दिवसीय शिविर बुधवार से शुरु किया गया, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच की गई। नगर परिषद में हुई जांच में 176 में से 36 को उच्च रक्तचाप की शिकायत मिली, जिसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने सभी की काउंसलिंग करते हुए नियमित व्यवहार में बदलाव की सलाह दी। साथ ही कई कार्मिकों को अन्य जांच के लिए जिला अस्पताल में रैफर किया। यहां नवदीप सिंह, संदीप कुमार, जयकिशन व पूजा तंवर ने सेवाएं दी। भूप कॉलोनी में 250 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। जिनमें 102 की शुगर व उच्चरक्तचाप की जांच की गई, जिनमें एक को शुगर व आठ को उच्चरक्तचाप की शिकायत मिली। यहां गगनदीप, प्रतिभा, ज्योति, नेहा कुमारी, इंद्रा रानी व मनोज कुमार ने सेवाएं दी। वहीं चिकित्सक राहुल कोशिक व डॉ. श्याम सुंदर ने अपनी सेवाएं दी। शिविरों की मोनिटरिंग अर्श बराड़ व मनोज प्रजापति ने की।





















