आमजन तक पहुंची स्वास्थ्य बीमा योजना, साढ़े 48 हजार लाभान्वित
-भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सवा 21 करोड़ खर्च, सरकारी व निजी 47 हॉस्पीटल शामिल
श्रीगंगानगर। आमजन को नि:शुल्क व उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना परवान पर है। योजना के तहत अब तक साढ़े 48 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। करीब सवा 21 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, जिनमें करीब साढ़े 17 करोड़ रुपए का सरकारी व निजी हॉस्पीटलों को बीमा कंपनी की ओर से भुगतान भी किया जा चुका है। योजना के तहत जिले में 13 सरकारी एवं 34 निजी हॉस्पीटल शामिल हैं।

योजना को लेकर जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि योजना का शत-प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ मिलना चाहिए, इस बाबत कोई भी अधिकृत हॉस्पीटल सेवा देने से इनकार करता है या इलाज के पैसे मांगता है तो हॉस्पीटल को पेनल से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना पूर्णत: नि:शुल्क है इसमें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा सकता। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए लगातार मोनिटरिंग की जा रही है और प्रभारी अधिकारी को पाबंद किया गया है कि कोई भी शिकायत आए उसकी तुरंत जांच कर जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें। आमजन को चाहिए कि यदि वे योजना के तहत लाभार्थी हैं तो हॉस्पीटल में किसी तरह कोई शुल्क न दें।
ये हॉस्पीटल हैं शामिल
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि श्री बाला जी हॉस्पीटल, तपोवन संस्थान, श्री ओम सांई मल्टी स्पलेशलिस्ट हॉस्पीटल, लालगढिय़ा हॉस्पीटल, आंचल हॉस्पीटल, मेक्स केयर हॉस्पीटल, श्री जगदंबा आई हॉस्पीटल, पेड़ीवाल नर्सिंग होम, जुबिन हॉस्पीटल, सिहाग हॉस्पीटल, नागपाल हॉस्पीटल, बालाजी हॉस्पीटल एण्ड डेंटल केयर, रणवा हॉस्पीटल, थरेजा हॉस्पीटल, राजोतिया हॉस्पीटल, अर्पण हॉस्पीटल, बंसल सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पीटल, बहल हॉस्पीटल, दीवोज हॉस्पीटल, आस्था किडनी केयर, सुरेंद्रा जनरल हॉस्पीटल, आदित्य नर्सिंग होम, एंजल हॉस्पीटल, जयपुर मदर एण्ड चाइल्ड हॉस्पीटल, आदर्श नर्सिंग होम, टांटिया जनरल हॉस्पीटल, गौड़ हॉस्पीटल, नयन मंदिर आई हॉस्पीटल, सत्यम हॉस्पीटल, शाह सतनाम जी जनरल हॉस्पीटल सहित रायसिंहनगर का अग्रवाल नर्सिंग होम, श्रीकरणपुर का बेनीवाल हॉस्पीटल, घड़साना का शांति नर्सिंग होम एवं बुडï्ढ़ा जोहड़ स्थित शहीद बाई सुखा सिंह मेहताब सिंह हॉस्पीटल योजना के तहत शामिल हैं। इसी तरह जिला अस्पताल सहित जिले के 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी योजना में शामिल हैं।