बीमा योजना में हुई साढ़े सात करोड़ रूपए की राशि बुक
-आमजन के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना बनी वरदान, निजी और सरकारी अस्पतालों में मिल रहा लाभ
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिए जिले के हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आमजन इस योजना का लाभ सरकारी के साथ ही गैर सरकारी अस्पतालों में लाभ उठा रहे हैं। शुरूआती दिनों के मुकाबले अब निजी हॉस्पीटलों की तरफ आमजन का रूझान ज्यादा बढ़ा है और वहां उन्हें नि:शुल्क व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। अब तक योजना के जरिए जिले में 16843 पैकेज और साढ़े सात करोड़ से अधिक की राशि बुक की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के सफलतापूर्ण दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने 13 दिसंबर को यह सौगात राज्यवासियों को दी थी। योजना निरंतर व नियमित रूप से सफलतापूर्ण संचालित की जा रही है और यहां के सरकारी व अधिकृत गैर सरकारी अस्पतालों में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं।

सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल के मुताबिक आमजन को गुणवत्तापूर्ण कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिहाज से शुरू की गई स्वास्थ्य विभाग की जनहितैषी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बेहतरीन परिणाम निरंतर सामने आ रहे हैं। योजना के तहत अब तक जिले के सरकारी व गैर सकारी अस्पतालों में 16843 पैकेज बुक किए जा चुके हैं। जिसमें 9634 सरकारी और 7209 पैकेज निजी अस्पतालों में बुक हुए हैं। योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार और चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए तीन लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। जिसकी एवज में परिवार या व्यक्ति से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। योजना में बीमित परिवार के सभी सदस्यों की बीमा से पूर्व की भी समस्त बीमारियां कवर की जा रही हैं। हृदय रोग तथा अत्यधिक आघात की स्थिति में 100 से 500 रुपए तक का यात्रा भत्ता भी बीमा राशि में शामिल किया गया है। योजना के लाभार्थी के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए सभी संबंधित चिकित्सालयों में स्वास्थ्य मार्गदर्शक लगाए गए हैं जो मरीज की राषन कार्ड अथवा भामाशाह कार्ड में उपलब्ध जानकारी के आधार पर पहचान, उपलब्ध बीमा राशि तथा कराए जाने वाले उपचार के लिए अधिकृत करवाए जाने डिस्चार्ज एवं फॉलोअप में सहयोग कर रहे हैं। इनडोर मरीजों के लिए 13 दिसंबर 2015 को शुरू की गई यह योजना लगातार जारी है। योजना का लाभ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र परिवारों को मिल रहा है। योजना के तहत पात्र व्यक्ति को सामान्य बीमारी में 30 हजार रुपए गंभीर रोग के इलाज के लिए तीन लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होता है। योजना में अस्पताल में भर्ती के सात दिन पहले और अस्पताल से छुट्टी के 15 दिन बाद की चिकित्सा भी कवर की जा रही है। स्वास्थ्य योजना के संबंध में किसी भी तरह जानकारी के लिए कोई भी विभाग के टोल फ्री नंबर 18001806127 और असुविधा होने पर इसकी षिकायत टोल फ्री नंबर 104 पर कर सकते हैं।
अब तक 16843 पैकेज बुक, सर्वाधिक निजी हॉस्पीटल में
जिले के सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों में योजना शुरू होने के बाद अब तक 16843 पैकेज बुक हो चुके हैं, जबकि राशि सात करोड़ 59 लाख 19 हजार 136 रूपए बुक हुई है। जबकि पांच करोड़ तीस लाख 1387 रूपए का भुगतान हो चुका है। राजकीय संस्थानों में कुल 9634 पैकेज और राशि 19904800 रूपए हुई है। वहीं भुगतान 11088400 रूपए का हुआ है। इसी तरह निजी अस्पतालों के 7209 पैकेज और 56014336 रूपए की राशि बुक हुई। जबकि भुगतान 41912737 रूपए का हुआ। निजी हॉस्पीटलों में सर्वाधिक पैकेज आस्था हॉस्पीटल के 3781 हुए जबकि बेनीवाल के 888 और नागपाल किडनी केयर के भी 472 पैकेज बुक हुए। वहीं राजकीय संस्थानों में सर्वाधिक पैकेज बुक जिला अस्पताल में 4044 हुए, जबकि सादुलशहर सीएचसी पर 1078 पैकेज बुक हुए।
यहां मिल रहा नि:शुल्क इलाज
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि योजना के तहत जिले के 13 सरकारी और 24 निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। सरकारी अस्पतालों में जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, घड़साना, सूरतगढ़, अनूपगढ़, चूनावढ़, सादुलशहर, राजियासर, गजसिंहपुर, पदमपुर व श्रीविजयनगर में नि:शुल्क इलाज मुहैया करवाया जा रहा है। इसी तरह निजी अस्पतालों में जिला मुख्यालय के सुखाडिय़ा नगर स्थित जुबिन नर्सिंग होम, आदर्श नर्सिंग होम, अर्पण हॉस्पीटल, दीवोज हॉस्पीटल, आस्था किडनी केयर सेंटर, मीरा मार्ग स्थित टांटिया हॉस्पीटल, गौड़ हॉस्पीटल, पेडि़वाल नर्सिंग होम, अग्रवाल नर्सिंग होम, अग्रसेननगर चैक स्थित नयन मंदिर हॉस्पीटल, जवाहरनगर स्थित आंचल हॉस्पीटल, तपोवन हॉस्पीटल, चहल चौक स्थित बहल हॉस्पीटल, श्री जगदंबा अंधविद्यालय, गगन पथ स्थित लालगढिय़ा हॉस्पीटल, नागपाल किडनी केयर हॉस्पीटल, गोल बाजार स्थित आदित्य नर्सिंग होम, एंजल हॉस्पीटल, सुरेंद्रा जनरल हॉस्पीटल, हनुमानगढ़ रोड स्थित मेक्स केयर हॉस्पीटल, श्री ओम सांई हॉस्पीटल, श्री बालाजी हॉस्पीटल, के अलावा श्रीकरणपुर का बेनीवाल हॉस्पीटल योजना के तहत बेहतर सेवाएं दे रहे हैं, जहां योजना के लाभार्थियों को नि:शुल्क इलाज मिल रहा है।
मैं शामिल हूं या नहीं ?
सीएमएचओ डॉ. बंसल बताते हैं कि योजना के तहत आप शामिल हैं या नहीं इसे साधारण रूप से समझने का तरीका यह है यदि आपको राशन कार्ड पर सरकारी गेहूं मिल रही है तो आप योजना में शामिल हैं। इसके अलावा यदि आपके पास राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड हैं तो भी आप योजना में सम्मिलित हैं। आप अपने राशन डिपो केंद्र के संचालक से भी पूछ सकते हैं कि आप खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित हैं अथवा नहीं। वहीं जब भी आप हॉस्पीटल जाएं अपना भामाषाह कार्ड, राशन कार्ड व अन्य पहचान पत्र साथ अवश्य ले जाएं, वहां नियुक्त भामाशाह मार्गदर्शक आपको पूरी जानकारी तुरंत प्रभाव से देगा। यदि वह आनाकानी करता है या योजना के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे पाता है तो आप तुरंत चिकित्सालय प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा जिलास्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत की जा सकती हैं। वहीं सीधे तौर पर आप विभाग के टोल फ्री नंबर 18001806127 पर इस बाबत जानकारी ले सकते हैं और असुविधा होने पर इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 104 पर कर सकते हैं। बेशक योजना का नाम भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना है, लेकिन फिलहाल इसका लाभ बिना भामाशाह कार्ड के भी मिल रहा है बेशक यदि आप एनएफएसए या राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्मिलित हैं तो। इसके अलावा योजना में सम्मिलित होने के लिए कहीं भी किसी तरह का पंजीकरण करवाने की आवष्यकता नहीं है और ना ही कोई बिचैलिए की भूमिका है। बीमार होने की स्थिति में अपना राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड व पहचान पत्र लेकर अस्पताल जाएं, वहां यदि आप लाभार्थी हैं और आपको भर्ती होने की जरूरत बतलाई जाती है तो स्वत: ही आपको योजना का लाभ मिल जाएगा।
जरूरतमंद हो रहे हैं लाभान्वित
‘‘भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। विभाग के आईईसी अनुभाग की ओर से करवाए जा रहे व्यापक प्रचार-प्रसार के कारण हमारे जिले में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक मरीज लाभान्वित हुए हैं। योजना को लेकर एनएचएम के एमडी नवीन जैन नियमित तौर पर व्यक्तिगत रूप से निरंतर मोनिटरिंग और हर जिले में जाकर इसकी समीक्षा कर रहे हैं। आमजन योजना की अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 18001806127 अथवा नजदीकी राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।’’
-डॉ. नरेश बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीगंगानगर।